CAB हिंसा पर अमित शाह का बड़ा बयान कहा विपक्ष लोगों को भड़का रहा है

amit-shah-attacks-congress-on-citizenship-amendment-bill

नई दिल्ली, (समयधारा) : अमित शाह ने आज विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि  विपक्ष लोगों को भड़काने का काम कर रहा है l

नागरिकता संसोधन कानून पर देश भर में फैले हिंसक आंदोलन व प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान आया l   

उन्होंने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति से मुलाकात कर ऐक्ट को वापस लेने की अपील पर कहा कि मोदी सरकार इस ऐक्ट को वापस नहीं लेगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो करना चाहें कर लें, लेकिन इसे वापस नहीं लिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मसले पर हिंदू और मुस्लिम में भेद पैदा करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गलत प्रचार के चलते भ्रांति पैदा हुई है।

संशोधित ऐक्ट के तहत किसी की नागरिकता वापस लेने का नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले

अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है। अमित शाह ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में कहा गया था कि

दोनों देश अपने-अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करेंगे। लेकिन, बांग्लादेश, पाकिस्तान में ऐसा नहीं हुआ।

इसके अलावा अफगानिस्तान समेत तीनों देशों का राजकीय धर्म इस्लाम है, ऐसे में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होता है।

amit-shah-attacks-congress-on-citizenship-amendment-bill

उनके लिए कानून बनाया तो गलत क्या है। ऐक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर शाह ने कहा कि क्या आप कानून हाथ में लेंगे।

बाइक से पेट्रोल निकालकर बस में आप लगाएंगे? यदि सभी लोग स्टूडेंट ही थे तो फिर अंदर से पत्थर कौन बरसा रहा था।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों ने इस भ्रम फैलाने का काम किया है।

मेरा खुला चैलेंज है कि आप देश के आगे कहिए कि पाकिस्तान, बांग्लादेश,

अफगानिस्तान से आने वाले किसी भी व्यक्ति को हम नागरिक बनाएंगे।

आधार, पहचान पत्र को नागरिकता की पहचान मानने से इनकार करते हुए शाह ने कहा कि रजिस्टर बनाना ही चाहिए।

आखिर जो व्यक्ति इस देश का नागरिक है, उसे डर क्यों होना चाहिए।

amit-shah-attacks-congress-on-citizenship-amendment-bill

(इनपुट एजेंसी से)

Ravi: