Arvind Kejriwal big announcements for the victims of Delhi violence
नईं दिल्ली, (समयधारा) : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा में पीड़ित लोगों के लिए कई बड़ी घोषणा की l
- जिनके घर पूरी तरह जल गए उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा l
- दुकान जलने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा l
- मृतकों के परिवार को -10-10 लाख रुपये का मुआवजा l
- नाबालिग मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा।
- गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा l
- मामूली रूप से घायल को 20 हजार का मुआवजा l
- कोई भी घायल अगर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराता है तो उसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
- ‘फरिश्ते’ स्कीम में अब दंगा प्रभावितों को भी लाभ मिलेगा।
वही आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम दिल्ली हिंसा में आने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा,
उसपर सख्त ऐक्शन हो। मेरे पास पुलिस नहीं है। अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता हिंसा में शामिल हो तो उसे दोगुनी सजा दी जाए।
ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।Arvind Kejriwal big announcements for the victims of Delhi violence
सोशल मीडिया में ताहिर हुसैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वह छत पर डंडे लेकर खड़े दिख रहे है l
वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर सवाल उठने लगे है l
लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है l वही खुद ताहिर हुसैन ने इस वीडियो की सत्यता पर मुहर लगा दी है l
और उन्होंने सफाई देते हुए कहा की यह वीडियो 24 फरवरी का है, और वह इसमें अपने परिवार को दहशतगर्दीयों से बचा रहे है l दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन के डंडे वाले VIDEO से राजनीति गरमाई
अब इस वीडियो को लेकर दिल्ली में और सोशल मीडिया में राजनीति गरमागई है l
ताहिर हुसैन पर खुद केजरीवाल ने कहा की अगर वह दोषी है तो उसे डबल सजा दी जाए l राघव चड्ढा ने भी ताहिर के दोषी होने पर उन्हें सजा देने की बात कही l
Arvind Kejriwal big announcements for the victims of Delhi violence
देखें उनका यह वीडियो
और करीब-करीब 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है l जिनमें कुछ लोगों की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है.
अब तक इस मामले में 130 लोग गिरफ्तार किये जा चूके है l हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 40 से भी ज्यादा एफ़आईआर दर्ज की गई है l
बुधवार को कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई है l हालांकि रात के वक़्त मौजपुर समेत कुछ इलाक़ों में छिटपुट हिंसा की ख़बरें ज़रूर आईं थी l
दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान लगातार संवेदनशील इलाक़ों में गश्त कर रहे हैं l
दिल्ली धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिख रही है, हालांकि तनाव अब भी बना हुआ है l
Arvind Kejriwal big announcements for the victims of Delhi violence
वही दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान गृहमंत्रालय से भी सवाल किया गया है l