आतिशी बनी दिल्ली की 8वीं CM, नंबर 2 पर सौरभ भारद्वाज

दिल्ली की सीएम आतिशी के पास 13 विभाग, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को 8 विभाग,गोपाल राय को तीन और कैलाश गहलोत को 5 और इमरान हुसैन को दो विभाग

आतिशी बनी दिल्ली की 8वीं CM, नंबर 2 पर सौरभ भारद्वाज

Atishi Becomes 8th CM of Delhi Saurabh Bhardwaj At Number 2 In Cabinet

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज आतिशी को दिल्ली की आठवीं सीएम के रूप में शपथ दिलाई।

आतिशी के साथ ही उनकी सरकार के पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिसके बाद अब आतिशी कैबिनेट में विभागों का भी बंटवारा हो गया है।

आतिशी ने सबसे ज्यादा विभागों को अपने पास रखा है। दिल्ली की सीएम आतिशी के पास 13 विभाग हैं।

जबकि कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को 8 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं गोपाल राय को तीन और कैलाश गहलोत को 5 और इमरान हुसैन को दो विभाग दिए गए।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार के पांचवें कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत को 5 विभाग दिए गए हैं।

शपथ के बाद क्या बोलीं आतिशी

Atishi Becomes 8th CM of Delhi, Saurabh Bhardwaj At Number 2 In Cabinet

आतिशी ने कहा बीजेपी षड्यंत्र नाकाम होंगे

आतिशी ने आगे कहा कि फरवरी में चुनाव हैं अगर दिल्ली की 2 करोड़ जनता ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री नहीं चुना तो BJP उनकी मुफ्त बिजली बंद कर देगी,

मुफ्त इलाज और महिलाओं का मुफ्त बस सफर बंद कर देगी। अब विधानसभा चुनावों तक मेरा यही काम रहेगा कि BJP की साजिशों और उनके LG साहब की वजह से जो काम रूके, उन्हें पूरा कराया जाए।

बीजेपी और उनके LG साहब ने दिल्लीवालों को परेशान किया लेकिन अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं, अब बीजेपी के सभी षड्यंत्र नाकाम होंगे।

देखिए किस मंत्री को क्या मिला

क्रमांक मंत्री का नाम विभाग
1 आतिशी (मुख्यमंत्री) 1. लोक निर्माण विभाग 2. बिजली 3. शिक्षा 4. उच्च शिक्षा 5. प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा 6. लोक सम्पर्क विभाग 7. राजस्व 8. वित्त 9. योजना 10. सेवाएं 11. सतर्कता 12. जल 13. कानून, न्याय और विधायी कार्य तथा अन्य सभी विभाग जो विशेष रूप से किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं
2 सौरभ भारद्वाज 1. शहरी विकास 2. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण 3. स्वास्थ्य 4. उद्योग 5. कला, संस्कृति और भाषा 6. पर्यटन 7. समाज कल्याण 8. सहकारिता
3 गोपाल राय 1. विकास 2. सामान्य प्रशासन विभाग 3. पर्यावरण, वन और वन्य जीवन
4 कैलाश गहलोत 1. परिवहन 2. प्रशासनिक सुधार 3. सूचना एवं प्रौद्योगिकी 4. गृह 5. महिला एवं बाल विकास
5 इमरान हुसैन 1. खाद्य एवं आपूर्ति 2. चुनाव
6 मुकेश अहलावत 1. गुरुद्वारा चुनाव 2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 3. भूमि और भवन 4. श्रम 5. रोजगार
Atishi Becomes 8th CM of Delhi, Saurabh Bhardwaj At Number 2 In Cabinet
Radha Kashyap: