BigNews Delhi Liquor Policy Case High Court Decision On Kejriwal Bail Reserved
नई दिल्ली (समयधारा) : अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुरक्षित l
अगले 2 से 3 दिन तक आर्डर को रिज़र्व कर रहे है l
ED की याचिका पर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी की
- बेल पर रोक का कोई औचित्य नहीं l
- ट्रायल कोर्ट में 5 घंटे सुनवाई हुई l
वही दूसरी और आम आदमी पार्टी की और से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है l
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा की
- ऐसा लग रहा है जैसे की केजरीवाल कोई आतंकवादी हैl
- आर्डर अपलोड नहीं हुआ और ED हाईकोर्ट पहुँच गयीl
- देश में तानाशाही बढ़ गईं हैl
वही दूसरी और आप के संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा : मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?
ED ने हाईकोर्ट में कहा की
- केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द की जाए l
- सह-आरोपियों को बेल नहीं तो केजरीवाल को कैसे l
इससे पहले, आज सुबह यानी 21 जून को ED ने हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत को नरस्त करने के लिए याचिका डाली थी l
उस वजह से केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी गयी थी, हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही कोई फैसला आयेगाl
दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है l
हाई कोर्ट ने जब तक फैसला नहीं होगा तब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा l
इसे अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है l
इससे पहले,
Delhi-Liquor-Policy-Case-Arvind-Kejriwal-gets-bail-दिल्ली कथित शराब घोटाले(Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली हैा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज,गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) की शराब घोटाले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी (BigNews Delhi Liquor Policy Case High Court Decision On Kejriwal Bail Reserved) है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत 21मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।
ईडी(ED)ने केजरीवाल की जमानत का कल ही विरोध किया था, लेकिन आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत और राहत मिल गई है।
उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money Laundering Case)में जमानत मिल गई है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल दिल्लीवासियों और आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) व अरविंद केजरीवाल के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।
अरविंद केजरीवाल कल ही तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकेंगे। हालांकि अगर कल ईडी हाईकोर्ट में निचली अदालत के जमानत के फैसले को चुनौती देगी।
अगर विशेष अदालत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट स्टे नहीं लगाता तो अरविंद केजरीवाल कल ही जमानत पर जेल से बाहर आ सकेंगे।
BigNews Delhi Liquor Policy Case High Court Decision On Kejriwal Bail Reserved