breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Bihar Assembly election result 2020: बिहार देगा नीतीश का साथ या सत्ता होगी तेजस्वी के हाथ? पता चलेगा आज

बिहार चुनाव परिणामों (Bihar Election Results 2020)  के लिए हुए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में राजद नेता तेजस्वी यादव को बहुमत के करीब बताया जा रहा है...

Bihar Assembly election result 2020 today

पटना: बिहार में आज सत्ता परिवर्तन के परिणाम का दिन है। जी हां, 10 नवंबर, मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम (Bihar Assembly election result 2020 today) आएंगे।

आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएंगा कि बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है या इस बार सत्ता के सिंहासन पर तेजस्वी यादव को बैठाया है।

हालांकि बिहार चुनाव परिणामों (Bihar Election Results 2020)  के लिए हुए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में राजद नेता तेजस्वी यादव को बहुमत के करीब (Bihar exit polls Tejashwi Yadav leading) बताया जा रहा है और इस बार बिहार में पांच दलों वाले महागठबंधन को जीत मिलने के आसार व्यक्त किए गए है।

वहीं दूसरी ओर, नीतीश कुमार(Nitish kumar)जोकि एनडीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार है और बिहार की सत्ता पर बीते 15 वर्षों से विराजमान है, उन्हें भी अपनी जीत का पूरा विश्वास है।

bihar-exit-polls results-2020 news-updates-in-hindi, Exit Poll : बिहार से होगी 15 साल बाद नितीश कुमार की छुट्टी, तेजस्वी का होगा फिर राज..

आज बिहार की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुए वोटों की गणना की जाएगी। बिहार राज्य के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए है। चुनाव आयोग ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए यह काउंटिंग सेंटर बनाए है।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं।

Bihar Assembly election result 2020 today

आज मतगणना की समाप्ति के साथ ही नीतीश कुमार का भविष्य भी तय हो जाएगा। विशेषकर जब नीतीश कुमार ने स्वंय कह दिया है कि यह उनका अंतिम चुनाव है। वर्तमान में नीतीश कुमार ही बिहार के बीते पंद्रह वर्षों से मुख्यमंत्री है।

लेकिन एनडीए (NDA) ने यह चुनाव नीतीश से ज्यादा मोदी के नाम पर लड़ा है। इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के जरिए पीएम मोदी की साख का भी भविष्य तय होगा।

दूसरी ओर, कुछ समय पहले हुए एग्जिट पोल में जदयू-भाजपा गठबंधन की हार और राजद नीत महागठबंधन की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

राष्ट्रीय जनता दल के 31 वर्षीय नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

 चुनाव आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिये पुख्ता प्रबंध किया है और इस बात का ध्यान रखा है कि मतों की गिनती की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आए ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान होने के बाद जिन कक्षों (स्ट्रांग रूम) में ईवीएम मशीनों को रखा गया है, वहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है और मंगलवार को डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इसे खोला जायेगा।

Bihar Assembly election result 2020 today

मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग ने बिहार में डाक मतपत्र की गिनती को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती की है।

काउंटिंग के दौरान सबसे पहले डाक मतपत्रों की ही गिनती होगी।

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए मतदान में वैशाली जिले के राघोपुर सीट पर सभी निगाहें लगी हुई हैं जहां से तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं.

बहरहाल, नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है । राघोपुर सीट पर पूर्व में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट से चुनाव ल़ड़ा है ।

इसके अलावा जिन नेताओं पर लोगों की नजर रहेगी उनमें पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मोतीहारी से प्रमोद कुमार, मधुबनी से राणा रणधीर, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, नालंदा से श्रवण कुमार, दिनारा से जय कुमार सिंह, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा शामिल हैं ।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वी आई पी के नेता मुकेश सहनी, खेल से राजनीति में आई श्रेयसी सिंह, प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी आदि शामिल हैं ।

Bihar Assembly election result 2020 today

चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने लालू राबड़ी के 15 वर्षो के शासनकाल के दौरान पूर्व में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का आरोप लगाते हुए लोगों के सामने राजद से ‘जंगलराज’को जोड़कर बात रखने का प्रयास किया था ।

वहीं, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने अपनी चुनावी सभाओं में लगातार इस वादे को दोहराया कि उनकी सरकार बनी तब पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने पर मुहर लगायी जायेगी।

चुनाव में दो बाहुबलियों अनंत सिंह (मोकामा) और रीतलाल यादव (दानापुर) पर भी नजर रहेगी। दोनों ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में राजद के एक भी सीट नहीं जीतने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाया गया था।

पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों में से राजग ने 39 सीटें जीत ली थी और कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी।

 

 

Bihar Assembly election result 2020 today

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button