Breaking : SC में राफेल पर फायरिंग – सुनवाई पूरी – अगली तारीख 14 मार्च

राफेल मामला राजनीति का हथियार बना, सरकार को बदनाम करने की तैयारी

Kolkata-Doctor-Rape-Murder Supreme-Court-Hearing Live-News-Updates-In-Hindi

breaking : firing in supreme court on rafale scam – next hearing on 14th march

नई दिल्ली, 6 मार्च : राफेल मामले (Rafale deal) पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है l लंच से पहले प्रशांत भूषण ने कोर्ट में कहा कि

सुप्रीम कोर्ट से नोटिंग छुपाई गई है l मुझे किसी सूत्र से कागज मिलें मैंने अदालत में सौपें l 

वही अटोर्नी जनरल ने फाइल चोरी होने की बात कही व कोर्ट से कहा की जांच चल रही है l

उन्होंने कोर्ट से कहा कि कही भी रक्षा सौदे पर ऐसी सुनवाई नहीं l

तो कोर्ट ने कहा की फिर तो बोफोर्स पर भी सुनवाई नहीं होनी चाहियें l 

 अटोर्नी जनरल ने आगे कहा कि पहले फाइल चोरी कराई गयी l फिर उसके बाद याचिका डाली गयी l

कागजात/फाइल चोरी के लिए इन पर केस होना चाहियें l 

उन्होंने आगे कहा कि राफेल मामला राजनीति का हथियार बना l  सरकार को बदनाम करने की तैयारी l 

वही दूसरी और जो फाइल चोरी हुई है वो किसी अखबार में छप जाती है l  

राफेल मामले में कई तरह के विवाद सामने आ रहे है l विपक्ष ने मोदी को राफेल पर पूरी तरह से घेरा है l

यह भी पढ़े: अनिल अंबानी ने राफेल डील पर राहुल गांधी को खत लिखकर दी ये सफाई

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो मोदी के लिए एक नारा ही पेश कर दिया है l चौकीदार चोर है l 

breaking : firing in supreme court on rafale scam – next hearing on 14th march

यह भी पढ़े: राफेल के लिए मिस्टर 56 के दोस्त को करदाताओं को 1 लाख करोड़ चुकाने होंगे: राहुल गांधी का मोदी पर वार

वही दूसरी और मोदी सरकार राफेल पर बार-बार अपना बचाव कर रही है l एक बार तो सुप्रीम कोर्ट ने उसे क्लीन चीट भी दे दी है l 

पर विपक्ष के तेवर कुछ और ही है l लोकसभा इलेक्शन नजदीक है और राफेल पर राजनीतिक उठापठक जोरों पर है l 

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने कहा चौकीदार चोर नहीं, चुनावी सफलता के बाद राहुल गांधी फिर फेल

राफेल पर कौन पास है और कौन फेल है , यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l पर देश में राफेल पर नए-नए विवाद खुलासे जोरों पर है l 

यह भी पढ़े: Rafale deal: लोकसभा बहस के बाद राफेल पर JPC जांच की मांग को सरकार ने ठुकराया

यह भी पढ़े: Rafale Deal को लेकर सारी याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने BJP को दी बड़ी राहत

यह भी पढ़े: Rafale Deal को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल-CVC पहुंची,FIR दर्ज करने की मांग

यह भी पढ़े: राफेल सौदे पर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को झूठी जानकारी देकर गुमराह किया: सिन्हा, शौरी, भूषण

breaking : firing in supreme court on rafale scam – next hearing on 14th march

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।