राजनीति

Breaking-केजरीवाल ने SC से अपनी अर्जी वापस ली, निचली अदालत में रखेंगे अपना पक्ष

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी उन्होंने वह वापस ले ली है l

Share

Breaking Kejriwal Withdrew His Petition From SC Will Present In Lower Court

नयी दिल्ली (समयधारा) : कल केजरीवाल जी को ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया l 

अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी थी l पर अभी-अभी खबर आई है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली है l 

इसका मतलब यह हुआ कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी उन्होंने वह वापस ले ली है l

ख़बरों के अनुसार अब वह निचली अदालत में अपनी याचिका रखेंगे l अंतिम वक्त पर उन्होंने SC से याचिका वापस ली l 

वही कल ED को अरविंद केजरीवाल के घर से 150 पन्नो का दस्तावेज मिला है l सूत्रों की माने तो ED इस पर भी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है l 

वही ED के सूत्रों के अनुसार वह आम आदमी पार्टी पर भी आरोप पात्र दाखिल कर सकती है l 

Breaking : केजरीवाल गिरफ्तार, CM बनें रहेंगे

 इससे पहले,

जिससे बचने चले थे उसी में उलझ गए l यही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस समय हैl 

दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो गईl

Breaking Kejriwal Withdrew His Petition From SC Will Present In Lower Court

जिसके तुरंत बाद समय न लगाते हुए ईडी (#ED) की टीम केजरीवाल  के आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची हैl

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है, वही इससे पहले उनके घर की भी तलाशी भी ली गयी है l  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की।

दूसरी तरफ कई अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैंl Breaking ED Arrest Kejriwal  

Breaking : केजरीवाल के घर वारंट के साथ ED, कभी भी हो सकते है गिरफ्तार..! जानें HC से क्यों लगा CM को झटका

इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुएl

केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थीl

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय (#ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं,

लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगीl Breaking Kejriwal Withdrew His Petition From SC Will Present In Lower Court

Arvind Kejriwal भी नपेंगे?इस्तीफे की उठी मांग,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद BJP,Congress हमलावर

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा हैl

22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगीl जाने ED ने कब-कब 9 समन जारी किये l 

  1. 2 नवंबर 2023
  2. 21 दिसंबर 2023
  3. 3 जनवरी 2024
  4. 17 जनवरी 2024
  5. 2 फरवरी 2024
  6. 22 फरवरी 2024
  7. 26 फरवरी 2024
  8. 27 फरवरी 2024

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन मामले में सीएम केजरीवाल 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दीl

कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी हैl ED ने बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज करवाईं थींl

केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए, Breaking Kejriwal Withdrew His Petition From SC Will Present In Lower Court

जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी हैl कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैंl मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगीl

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

 

समयधारा डेस्क