राजनीति

BreakingNews-CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया..! अदालत में तबियत बिगड़ी

D की गिरफ्त से आजादी की राह देखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका CBI ने दिया है l

Share

Breaking News-CBI arrested Kejriwal

नयी दिल्ली (समयधारा) : ED की गिरफ्त से आजादी की राह देखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका CBI ने दिया है l CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है l 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

ईडी के बाद अब आज सीबीआई ने उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पहले आज सीबीआई अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से सीधे राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी।

यहां केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी और सीबीआई के वकील डीपी सिंह के बीच जोरदार बहस देखी गई।

अदालत ने भी दोनों ओर से दी जा रही दलीलों को सुना और इसके बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

अब सुप्रीम कोर्ट में उनके बेल वाली याचिका पर जिरह चल रही है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

कोर्ट में आज लगभग डेढ़ घंटे बहस चली जिसमें केजरीवाल के वकील ने केस पर सुनवाई कल तक के लिए टालने की मांग की थी।

अदालत ने इसपर कहा कि आपको जो भी दस्तावेज चाहिएं, हम उनकी कॉपी आपको मुहैया कराएंगे। हम न्यायिक आदेश पारित करेंगे।

कोर्ट ने आगे कहा कि सीबीआई को केजरीवाल से अदालत में पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी की मांग से जुड़े दस्तावेज पेश करने की इजाजत हम देते हैं।

आगे जारी…

बड़ी खबर-अरविंद केजरीवाल को लगा हाई कोर्ट से झटका, जमानत का फैसला पलटा l 

BigNews Delhi-Liquor-Policy-Case HighCourt Overturned Bail Decision Of Kejriwal

नई दिल्ली (समयधारा) : हाईकोर्ट ने निचली अदालत के अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले पर ED के याचिका पर सुनवाई करते हुई इस आदेश को पलट दिया है l

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी जिसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी l

जिस पर अदालत ने फैसले के लिए समय लिया था l अब आज इस पर हाईकोर्ट ने फैसला लेते हुए निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है l 

उन्होंने  ED की सभी दलीलों को मानते हुए अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है l 

ED ने हाईकोर्ट में कहा की

  • केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द की जाए l
  • सह-आरोपियों को बेल नहीं तो केजरीवाल को कैसे l  
  • हमारी बात सुने बिना आर्डर पास हुआ l
  • हमें बहस का पूरा मौक़ा नहीं दिया गया l  

ED की याचिका पर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी की   

  • बेल पर रोक का कोई औचित्य नहीं l 

वही दूसरी और आम आदमी पार्टी की और से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है l 

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा की

  • ऐसा लग रहा है जैसे की केजरीवाल कोई आतंकवादी है l
  • आर्डर अपलोड नहीं हुआ और ED हाईकोर्ट पहुँच गयी  l 
  • देश में तानाशाही बढ़ गयी है l
  • उम्मीद है हाई कोर्ट न्याय करेगा l 

वही दूसरी और आप के संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा :  मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया,

आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई? क्या हो रहा है इस देश में?

न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?

इससे पहले, आज सुबह यानी 21 जून को ED ने हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत को नरस्त करने के लिए याचिका डाली थी l 

उस वजह से केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी गयी थी,  हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही कोई फैसला आयेगाl

दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है l

हाई कोर्ट ने जब तक फैसला नहीं होगा तब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा l

इसे अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है l 

इससे पहले, 

Delhi-Liquor-Policy-Case-Arvind-Kejriwal-gets-bail-दिल्ली कथित शराब घोटाले(Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली हैा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज,गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) की शराब घोटाले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी (Breaking Delhi-Liquor-Policy-Case Kejriwal’s Bail Stayed Decision Will Come After Hearing In HighCourt) है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत 21मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

ईडी(ED)ने केजरीवाल की जमानत का कल ही विरोध किया था, लेकिन आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत और राहत मिल गई है।

उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money Laundering Case)में जमानत मिल गई है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल दिल्लीवासियों और आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) व अरविंद केजरीवाल के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।

अरविंद केजरीवाल कल ही तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकेंगे। हालांकि अगर कल ईडी हाईकोर्ट में निचली अदालत के जमानत के फैसले को चुनौती देगी।

अगर विशेष अदालत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट स्टे नहीं लगाता तो अरविंद केजरीवाल कल ही जमानत पर जेल से बाहर आ सकेंगे।

 

 

Breaking Delhi-Liquor-Policy-Case Kejriwal’s Bail Stayed Decision Will Come After Hearing In HighCourt

समयधारा डेस्क