राजनीति

Breaking News-आदित्य ठाकरे सहित शिवसेना के सभी विधायकों को शिंदे ग्रुप ने जारी किया व्हिप,स्पीकर पर है चुनाव आज

विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील, आज होगा स्पीकर का चुनाव, शिंदे गुट के विधायक आज विधानसभा में

Share

Breaking News Shinde Group issues whip to all Shiv Sena MLAs including Aditya Thackeray

मुंबई (समयधारा) महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद, अब राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ रही है l

आज यानी 3 जुलाई को विधानसभा में अध्यक्ष पद(Maharashtra Speaker)का चुनाव होना है l

शिवसेना विधायक दल का कार्यालय सील कर दिया गया है। मराठी में एक नोटिस के साथ बाहर चिपका हुआ है,
जिसमें लिखा है यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार बंद है।

​महाराष्ट्र विधानसभा में दो दिन के विशेष सत्र के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने हैं।

इसके लिए उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)और शिंदे (Eknath Shinde)गुट दोनों ने व्हिप जारी कर दिया है।

Reliance-ONGC में आई तेज गिरावट, निवेशक क्या करें..?

https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/udaipur-tailor-murderer-riyaz-photos-with-bjp-leaders-share-by-congress-bjp-denies-allegations/amp/

शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने सभी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में सदन में मौजूद रहने को कहा है।

वहीं शिंदे गुट के सचेतक भरत गोगावले ने भी व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है।

उन्होंने पार्टी के आदित्य ठाकरे को भी व्हिप जारी किया हैl वही विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील कर दिया गया है l  

वैसे संख्‍याबल को देखकर लग रहा है क‍ि स्‍पीकर के चुनाव में श‍िंदे गुट का पलड़ा भारी है। लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

श‍िंदे गुट का दावा है क‍ि उनके पास बीजेपी के 106 विधायकों के अलावा 40 श‍िवसेना और 10 निर्दलीय विधायकों का साथ है।

https://samaydhara.com/lifestyle/sunday-thought-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-images-in-hindi-inspiration-quotes-in-hindi/amp/

दावा तो यह भी है क‍ि उनके साथ कुछ और निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है।

288 सदस्‍यों वाले सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 29 जून को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्‍तीफा दिया था।

राज्य में नई सरकार बनने के बाद ही पुरानी सरकार में लिए गए फैसलों को बदलने की कवायद शुरू हो गई है।

इसकी शुरुआत आरे में कारशेड बनाने को लेकर की गई है।

Breaking News Shinde Group issues whip to all Shiv Sena MLAs including Aditya Thackeray

नई सरकार की मंशा को देखते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने भी आरे बचाव के लिए ऐक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

इसके तहत एक बार फिर पर्यावरण प्रेमियों ने आरे बचाव के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है।

इसकी शुरुआत रविवार से होगी। बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी आरे के पिकनिक पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

https://samaydhara.com/breakingnews/windfall-tax-ka-kya-hoga-reliance-ongc-par-asar-effect-of-windfall-tax-on-oil-company/amp/

Priyanka Jain