राजनीति

Bundelkhand Expressway पहली बारिश में ही हुआ धराशायी,PM मोदी ने पांच दिन पहले ही किया था उद्धाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जुलाई को जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे(Bundelkhand Expressway) का जोर-शोर से उद्धघाटन किया था। वो महज पांच दिन में ही पहली भारी बारिश झेल नहीं सका और जगह-जगह से धंस गया।

Share

Bundelkhand-Expressway-collapsed-from-place-to-place-in-first-rain-inaugurated-by-PM-Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जुलाई को जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे(Bundelkhand Expressway) का जोर-शोर से उद्धघाटन किया था।

वो महज पांच दिन में ही पहली भारी बारिश झेल नहीं सका और जगह-जगह से धंस गया।

जी हां, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अपने उद्धाटन के पांचवें दिन में ही भारी बारिश मे धराशायी हो(Bundelkhand-Expressway-collapsed-from-place-to-place-in-first-rain-inaugurated-by-PM-Modi)गया।

जिस एक्सप्रेस वे को बनाने में जनता के अरबों रूपये पानी की तरह बहाएं गए थे,वहीं पानी की तेज धार यानि भारी बारिश में बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पानी-पानी होकर धराशायी हो(Bundelkhand-Expressway-collapsed) गया। 

आपको बता दें कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला जालौन के कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया(PM Modi inaugurated Bundelkhand Expressway)था।

20 जुलाई को आई भारी बारिश में इस बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे की हकीकत चंद दिनों में ही सामने आ गई।

20 जुलाई की शाम को हुई बारिश के बीच बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे जगह-जगह धसक गया है, जिस कारण कई बड़े-बड़े हादसे होते-होते रह(Bundelkhand-Expressway-collapsed-from-place-to-place-in-first-rain-inaugurated-by-PM-Modi)गए।

बताते चलें कि बुन्देलखंड को नई पहचान दिलाने के लिए बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। यह बुन्देलखंड एक्सप्रेस चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर इटावा के कुदरेल में मिला है।

16 जुलाई को प्रचार-प्रसार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi)ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन होने के बाद इस पर वाहन दौड़ने लगे। तभी इसी बीच एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता सामने आ गई।

 

यह भी पढे़: PM Modi के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण,2 करोड़ से ज्यादा टीके लगे,2.50करोड़ का लक्ष्य छूने की उम्मीद

 

बताया जा रहा है बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर क्रमांक 195 किलोमीटर पर छिरिया सलेमपुर के पास धसक गया है, जिस कारण बीती रात्रि दो कारें और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया।

 

यह भी पढ़े: PM Modi ने नए ‘डिफेंस कॉम्पलेक्स’ का उद्घाटन किया,रक्षा मंत्रालय के 7 हजार कर्मचारी करेंगे काम

 

Bundelkhand-Expressway-collapsed-from-place-to-place-in-first-rain-inaugurated-by-PM-Modi-five-days-ago

इसके अलावा औरेया जिले में अजीतमल के पास भी एक्सप्रेस-वे धसक गया है। उद्घाटन के महज 5 दिन बाद ही एक्सप्रेस-वे के जगह-जगह धसक जाने के कारण गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

वही प्रशासनिक अमले में भी हड़कम्प मचा हुआ है।

 

 

Bundelkhand-Expressway-collapsed-from-place-to-place-in-first-rain-inaugurated-by-PM-Modi

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।