राजनीति

CM केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, 15 दिन की JC में भेजा कोर्ट ने, सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम भी जुड़ा केस में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

नई दिल्ली : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से तगड़ा करंट लगा l 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आज उनकी ईडी रिमांड खत्म हुई थी। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी,

जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का रवैया सहयोग वाला नहीं रहा,

वो ईडी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।  

अदालत में पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम देश के साथ अच्छा नहीं कर रहे।

अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि पहली बार इस केस में सीएम केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों का नाम लिया है।

ईडी ने बकायदा अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान अपने दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया था।

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

केजरीवाल ने ईडी पूछताछ में कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।

इस सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में ही मौजूद थे।

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईडी की रिमांड आज खत्म होने के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। केजरीवाल को यहां जेल नंबर 2 में रखा जाएगा।

बैरक में अरविंद केजरीवाल अकेले ही रहेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। दिल्ली की तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी बेहद टाइट है।

इसकी वजह है कि यहां कुछ नेताओं के साथ कई नामी गैंगस्टर भी बंद हैं।

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

इससे पहले, 

BigNews-केजरीवाल का खुलासा बम फुस्स..! नहीं मिली राहत, ED रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड मामले पर सुनवाई पूरी कर ली है।

कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की रिमांड को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

इससे पहले कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं।

उधर, केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर 100 करोड़ रुपये रिश्वत लिए गए हैं तो पैसे कहां गए?

अदालत केजरीवाल के रिमांड पर कुछ देर में फैसला सुनाएगी। 

जानियें आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ :

  • शराब घोटाले के रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने रिश्वत ली। हवाला के जरिए पैसा गोवा चुनाव में हुआ है इस्तेमाल। ईडी ने कहा कि सीएम को जांच में सहयोग करना चाहिए।
  • ईडी ने कहा कि शराब घोटाला मामले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। गिरफ्तार करना हमारा अधिकार है। उधर, सीनियर ऐडवोकेट रमेश गुप्ता ने केजरीवाल की ओर से रिमांड की मांग का विरोध किया। ईडी ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं।

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हर हालत के लिए तैयार हैं। ईडी के वकील ASG एसवी राजू ने कोर्ट में केजरीवाल के बोलने का विरोध किया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल जो भी बोल रहे हैं वो सब कल्पना है।
  • सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाए कि बीजेपी को 55 करोड़ दिए गए सीधे तौर पर। वो पैसे कहां गए? CM ने कहा कि मेरे खिलाफ जो चार बयान पेश किए गए, क्या वो एक सिटिंग सीएम को अरेस्ट करने के लिए काफी हैं?
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का केवल दो ही मकसद था। पहला आम आदमी पार्टी को क्रश करना और दूसरा गुमराह करना। अगर 100 करोड़ रुपये का घोटाला है तो पैसे कहां हैं?

Highlights Match 8th SRHvsMI-278 रन, धमाकेदार शुरुआत IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को नहीं पार कर पाई MI

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या उनको गिरफ्तार करने के लिए ईडी के पास पुख्ता आधार है? केजरीवाल ने अदालत में सवाल उठाते हुए कहा कि असली शराब घोटाला शुरू हुआ ईडी की जांच के बाद। ईडी की मंशा मुझे गिरफ्तार करने की थी।
  • दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस केस में उनका नाम सिर्फ चार बार आया। ईडी के अधिकारियों ने अच्छे माहौल में पूछताछ की।
  • केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि किसी भी अदालत ने उन्हें अबतक दोषी नहीं माना है। इसपर कोर्ट ने कहा- आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते हैं।
  • कोर्ट में केजरीवाल ने कहा कि जांच के लिए ईडी के अफसरों का धन्यवाद है। दो साल से ये सब चल रहा है। केजरीवाल ने पूछा कि हमें क्यों गिरफ्तार किया गया है?
  • ईडी ने कहा कि वह केस को लेकर जानकारी चाहती है। लेकिन केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने केजरीवाल की 7 दिन की और रिमांड मांगी है।

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

कोर्ट में ASG रिमांड का आवेदन पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान का बयान दर्ज किया गया है। ईडी ने कहा कि वह केजरीवाल का एक शख्स से सामना करवाना चाहती है।

बुधवार को सीएम केजरीवाल ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसमें बताया कि दिल्ली के सीएम आज शराब घोटाले से जुड़ा कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं।केजरीवाल यह खुलासा राउज एवेन्यू कोर्ट में करेंगे। इससे पहले सीएम ईडी हिरासत में रहते हुए जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर चुके हैं।एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि सीएम केजरीवाल जेल से सरकार न चलाएं।

आम आदमी पार्टी ने दूसरी ओर साफ कहा कि सीएम जेल से ही सरकार चलाएंगे।

जानियें इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ 

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली(#Delhi) के मुख्यमंत्री(#CM) अरविंद केजरीवाल(#ArvindKejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट (#PMLA) से कोई राहत नहीं मिली l 

PMLA  कोर्ट में ED ने 10 दिन की कस्टडी (रिमांड) मांगी थी l जिसे कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए मंजूर कर दीया l 

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

 केजरीवाल को 6 दिन की ED की हिरासत में भेज दिया गयाl जानें ED ने कोर्ट में क्या-क्या कहा l

  • घोटाले के सरगना (किंगपिन) है केजरीवाल l
  • सिसोदिया को बेल नहीं मिली l
  • केजरीवाल के खिलाफ सबुत मौजूद l
  • रिश्वत के लिए ख़ास लोगों का पक्ष l
  • के कविता का बयान भी लिया गया l
  • रिश्वत के पैसे कैश में दिए गए थे l
  • रिश्वत के पैसों का प्रयोग गोवा चुनावों में l
  • केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से पैसा मांगा l
  • विजय नायर बिजौलियें की भूमिका में था l
  • केजरीवाल निति भुमिका के लिए जिम्मेदार l

वही केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से बातें रखी l Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

  • ED सिर्फ 3-4 लोगों का ही नाम दोहरा रही है l
  • PMLA का केस साबित करना होगा l
  • केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों ..?
  • चुनाव से पहले गिरफ्तारी की गईं l
  • अभी गिरफ्तारी की कोई जरुरत नहीं थी l
  • हिरासत में पूछताछ की जरुरत क्यों .?
  • पहली बार CM की गिरफ्तारी l
  • पहली बार आप के कई नेता गिरफ्तार l
  • निष्पक्ष चुनाव संविधान का आधार है l
  • पहली बार चुनाव से पहले गिरफ्तारी l

इससे पहले,

कल केजरीवाल जी को ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया l 

अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी थी l पर अभी-अभी खबर आई है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली है l 

इसका मतलब यह हुआ कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी उन्होंने वह वापस ले ली है l

ख़बरों के अनुसार अब वह निचली अदालत में अपनी याचिका रखेंगे l अंतिम वक्त पर उन्होंने SC से याचिका वापस ली l 

वही कल ED को अरविंद केजरीवाल के घर से 150 पन्नो का दस्तावेज मिला है l सूत्रों की माने तो ED इस पर भी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है l 

वही ED के सूत्रों के अनुसार वह आम आदमी पार्टी पर भी आरोप पात्र दाखिल कर सकती है l 

Breaking : केजरीवाल गिरफ्तार, CM बनें रहेंगे 

 इससे पहले,

जिससे बचने चले थे उसी में उलझ गए l यही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस समय हैl 

दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो गईl

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

जिसके तुरंत बाद समय न लगाते हुए ईडी (#ED) की टीम केजरीवाल  के आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची हैl

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है, वही इससे पहले उनके घर की भी तलाशी भी ली गयी है l  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की।

दूसरी तरफ कई अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैंl 

Breaking : केजरीवाल के घर वारंट के साथ ED, कभी भी हो सकते है गिरफ्तार..! जानें HC से क्यों लगा CM को झटका

इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुएl

केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थीl

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय (#ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं,

लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगीl 

Arvind Kejriwal भी नपेंगे?इस्तीफे की उठी मांग,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद BJP,Congress हमलावर

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा हैl

22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगीl जाने ED ने कब-कब 9 समन जारी किये l 

  1. 2 नवंबर 2023
  2. 21 दिसंबर 2023
  3. 3 जनवरी 2024
  4. 17 जनवरी 2024
  5. 2 फरवरी 2024
  6. 22 फरवरी 2024
  7. 26 फरवरी 2024
  8. 27 फरवरी 2024

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन मामले में सीएम केजरीवाल 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दीl

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी हैl ED ने बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज करवाईं थींl

केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए, 

जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी हैl कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैंl मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगीl

(इनपुट एजेंसी से भी)

Delhi-Excise Policy Kejriwal’s ED Remand End Court Sent Judicial Custody for 15 Days

Radha Kashyap