breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

क्या..? अगर नहीं निपटाएं इस हफ्ते बैंक के काम तो फिर 4 अप्रैल तक छुट्टी..!

अगले हफ्ते बैंक के काम निपटा लें, नहीं तो फिर 29 मार्च से 4 अप्रैल तक लंबा हो सकता है इंतजार.

only two working days between 27th march to 4th april check bank holiday list

नई दिल्ली (समयधारा) : भारत देश त्योहारों का देश है l भारत में कई तरह के उत्सव साल भर आते रहते है l

मार्च में कई भारतियों के लिए रंग बिरंगा त्यौहार आता है जिसे होली कहते है इस बार होली का त्यौहार 28 व 29 मार्च को आ रहा है l

पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार और होली (Holi) के त्योहार के कारण 27-29 मार्च से तीन दिन तक बैंक लगातार बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

Holi 2021:जानें कब है होली का त्यौहार? क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?

अगर आपको बैंक का कोई काम है, तो इसे इसी हफ्ते निपटा लें, नहीं तो आपको फिर 3 अप्रैल तक का इंतजार करना होगाl

भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा, ढ़ेरों होली स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जानियें पूरी लिस्ट

क्योंकि 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंक के केवल दो ही वर्किंग डे हैं।

इसलिए अब आपके पास दो ही रास्ते हैं, या तो इसी हफ्ते बैंक का काम निपटा लें या फिर 4 अप्रैल तक का इंतजार करें।

पटना में बैंक ब्रांच लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगी, क्योंकि 30 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार एक और अवकाश भी है।

Holi Shayari 2021 : भेजियें इस होली पर प्यारी नटखट रंगों से भरी शायरीयां

31 मार्च की छुट्टी नहीं है, लेकिन ग्राहकों का उस दिन बैंक में कोई काम नहीं हो पाएगा, क्योंकि ये इस वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।

बैंक अपने वार्षिक खातों को बंद करने के लिए 1 अप्रैल को फिर से काम नहीं करेंगे। 2 अप्रैल गुड फ्राइडे है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

only two working days between 27th march to 4th april check bank holiday list

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक-

  • 27 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार।
  • 28 मार्च- रविवार
  • 29 मार्च- होली की छुट्टी।
  • 30 मार्च- पटना में बैंक का अवकाश रहेगा। बाकी सभी जगहों पर वर्किंग डे होगा।
  • 31 मार्च- वित्त वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी।
  • 1 अप्रैल- अकाउंट के लिए बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
  • 3 अप्रैल- शनिवार का वर्किंग डे
  • 4 अप्रैल- रविवार

only two working days between 27th march to 4th april check bank holiday list

इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी काम है तो पहले ही निपटा लें l

वैसे भी कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को घर में बैठने के लिए एक बार फिर मजबूर कर दिया है l

तो लोग बैंक जाने से भी परहेज ही कर रहे है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button