राजनीति

Breaking-चला गया मामा का राज, MP में मोहन के सिर सजा ताज

शिवराज चौहान को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरें पर दांव खेला है l

Share

Dr.MohanYadav Elected Madhya Pradesh New ChiefMinister  

भोपाल (समयधारा) : मध्य प्रदेश में फिर शिव’राज’-मोदी ने 2024 के लिए बचाया ताज..!! 

Dr मोहन यादव के हाथ MP की कमान, शिवराज की छुट्टी l शिवराज सिंह की सरकार में वह शिक्षा मंत्री रहे है l

दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के नामों की भी घोषणा भी की गयी l 

 वही नरेन्द्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है l

लंबी जहोजद्द के बीच 8 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने मध्यप्रदेश में अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी l

मोहनयादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है l 

मध्य प्रदेश में सीएम कौन होगा क्या इसका फैसला हो चुका है? ये सवाल लगातार सुर्खियों में गूंज रहा था।

क्या प्रह्लाद पटेल को सूबे की कमान सौंपने की तैयारी है। वही नरेंद्रसिंह तोमर के नाम की भी चर्चा जोरों पर थीl

बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके अंदाज को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगा।

सुप्रीमकोर्ट-केंद्र का J&K में अनुच्छेद 370 हटाना सही

मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में आलाकमान से नियुक्त किए गए तीन पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

शाम 4 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के दिग्गज भोपाल में पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं।

इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें आई जो पार्टी नेताओं का पूरा हाल बयां कर रही थीं।

बैठक में शिवराज सिंह चौहान भी नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा समेत सियासी दिग्गजों के साथ बैठे दिखे।

हालांकि, मीटिंग में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का अंदाज सबसे जुदा नजर आया। वो कमल का फूल हाथ में लिए हुए नजर आए।

Dr.MohanYadav Elected Madhya Pradesh New ChiefMinister  

एमपी में विधायक दल की बैठक से एक दिन पहले ही प्रह्लाद पटेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा वो उसे निभाएंगे।

इसी के बाद से ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या उन्हें सीएम पद की कमान मिलने वाली है? इस बात की तस्दीक खुद प्रह्लाद पटेल की बॉडी लैंग्वेज में भी नजर आई जब वो बीजेपी दफ्तर पहुंचे।

बताया जा रहा कि सबसे बड़े काफिले के साथ प्रह्लाद पटेल बैठक में पहुंचे। Dr.MohanYadav Elected Madhya Pradesh New ChiefMinister  

बीजेपी सिंबल वाला गमछा गले में डाले प्रह्लाद पटेल, हाथ में कमल का फूल लेकर विधायक दल की मीटिंग में नजर आए।

इस दौरान वो बड़े ही आदरपूर्वक सबसे मिल रहे थे। महिला विधायक और नेताओं से हाथ जोड़कर मिलते दिखे।

जो भी उनसे मिलने आ रहा था वो बड़े ही अदब से मिले। उनके स्टाइल से ऐसे नेता वाली वाली झलक दिख रही जिन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

बीजेपी ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है और उसे 230 विधायकों की विधानसभा में 163 स्थानों पर जीत मिली है।

बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय नेतृत्व से तय तीन पर्यवेक्षक भी पहुंचे हैं।

तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुबह में ही भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। उनका स्वागत करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत दिग्गज नेता पहुंचे।

वहीं भोपाल बीजेपी दफ्तर में भी खट्टर समेत तीनों पर्यवेक्षकों का खास स्वागत किया गया। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Dr.MohanYadav Elected Madhya Pradesh New ChiefMinister  

(इनपुट एजेंसी से भी)
Radha Kashyap