अरुण जेटली नहीं होंगे मंत्रीमंडल में शामिल-ख़राब सेहत का दिया हवाला
एनडीए के पहले कार्यकाल में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले अरुण जेटली दूसरी बार मोदी सरकार के कार्यकाल में शामिल नहीं होंगे

नई दिल्ली, 29 मई (समयधारा) : मोदी सरकार कल एक बार फिर शपथ लेगी l
एनडीए के पहले कार्यकाल में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले अरुण जेटली दूसरी बार मोदी सरकार के कार्यकाल में शामिल नहीं होंगे l
उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने की सलाह दी है l
उन्होंने कहा है कि पिछले 18 महीनों से मेरी सेहत ठीक नहीं है l इसलिय मुझे मंत्रिमंडल में शामिल न किया जाए l
गौरतलब है कि अरुण जेटली मोदी सरकार के काफी महत्वपूर्ण व्यक्ति माने जाते है l पर पिछले काफी दिनों से
उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है l वह बीमार ज्यादा रहते है l पिछला बजट भी उन्होंने ख़राब सेहत की वजह से पेश नहीं किया था l
उनकी जगह पियूष गोयल ने बजट पेश किया था l अब उनकी तबियत ख़राब ज्यादा रहने लगी है l
उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने या न होने के कयास तो पहले भी लगायें जा रहे थे l
पर अब उनकी चिठ्ठी से यह क्लियर हो गया की वह अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में शायद शामिल नहीं होंगे l
कल मोदी मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह है l जिसमे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा देश के कई विशिष्ठ लोग शामिल होने वाले है l
वही विदेशों से भी कई बड़े नेता मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे l
इस शपथ गग्रहण समारोह में करीब-करीब 6500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है l