राजनीति

Breaking : केजरीवाल के घर वारंट के साथ ED, कभी भी हो सकते है गिरफ्तार..! जानें HC से क्यों लगा CM को झटका

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है, वही इससे पहले उनके घर की भी तलाशी भी ली गयी है l

Share

 ED With Warrant At Delhi CM Kejriwal’s House Might Arrest 

नयी दिल्ली (समयधारा) : जिससे बचने चले थे उसी में उलझ गए l यही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस समय है l 

दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो गईl

जिसके तुरंत बाद समय न लगाते हुए ईडी (#ED) की टीम केजरीवाल  के आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची हैl

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है, वही इससे पहले उनके घर की भी तलाशी भी ली गयी है l  

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की।

दूसरी तरफ कई अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैंl

Breaking : केजरीवाल के घर वारंट के साथ ED, कभी भी हो सकते है गिरफ्तार..! जानें HC से क्यों लगा CM को झटका

इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुएl

केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थीl

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय (#ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं,

लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगीl

Arvind Kejriwal भी नपेंगे?इस्तीफे की उठी मांग,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद BJP,Congress हमलावर

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा हैl

22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगीl जाने ED ने कब-कब 9 समन जारी किये l 

  1. 2 नवंबर 2023
  2. 21 दिसंबर 2023
  3. 3 जनवरी 2024
  4. 17 जनवरी 2024
  5. 2 फरवरी 2024
  6. 22 फरवरी 2024
  7. 26 फरवरी 2024
  8. 27 फरवरी 2024

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन मामले में सीएम केजरीवाल 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दीl

कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी हैl ED ने बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज करवाईं थींl

केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए,

जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी हैl कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैंl मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगीl

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Radha Kashyap