मुंबई: Eknath Khadse left BJP-now will join NCP- महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) को आज बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने भाजपा का दामन छोड़कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब एकनाथ खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) में शामिल होंगे।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि एकनाथ खडसे ने बीजेपी से इस्तीफा(Eknath Khadse left BJP) देते हुए महाराष्ट्र के रूप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार जुबानी वार किया और आरोप लगया कि ‘आज बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
40 साल से बीजेपी को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। बीजेपी ने भी मुझे उस दौरान कई पद दिए। मेरी बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं है।
बीजेपी(BJP) में जब मैंने कहा कि बहुजन समाज से किसी को मुख्यमंत्री पद मिलना चहिए। उसके बाद से मेरे साथ क्या हुआ, ये सभी जानते हैं.।
मेरे ऊपर झूठे मामले बनाए गए। पुलिस FIR लेने को तैयार नहीं थी, तब अंजली दमानिया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया, फिर उनके कहने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘विरोधी पक्षों ने भी मेरे खिलाफ जांच करने या इस्तीफे की मांग भी नहीं की थी, तब भी मेरा इस्तीफा लिया गया।
आज भी मेरी बीजेपी या केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह से मुझपर बलात्कार जैसे मामले दर्ज कराए,
ACB से जांच कराई, मेरी बदनामी की गई, निचले स्तर की राजनीति की गई। फडणवीस ने ये कबूल किया था कि मेरे कथित PA पर 9 महीने से नजर रखी जा रही थी। ये एक तरह से मेरे ऊपर नजर रखी जा रही थी।’
खडसे ने आगे कहा, ‘मैं सब आरोपों से मुक्त हो गया हूं। मैंने अपना निर्णय ले लिया है। ना तो राष्ट्रवादी, ना कांग्रेस और ना ही शिवसेना ने कभी मेरे इस्तीफे की मांग की थी।
मैं सिर्फ देवेंद्र फडणवीस से नाराज हूं। 23 अक्टूबर को मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा (Eknath Khadse left BJP-now will join NCP) हूं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के पहले मेरे ऊपर कभी एक भी आरोप नहीं लगा था।
फडणवीस ने मेरा जीवन बर्बाद करने का काम किया। मैंने 4 साल मानसिक तनाव में जिए हैं। मैंने बार-बार अपने भाषणों में कहा था कि आप लोग मुझे पार्टी से बाहर धकेल रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कोई भी विधायक और सांसद मेरे साथ नहीं जा रहा है। मैंने अपना निर्णय खुद लिया है। मुझे बीजेपी छोड़ने का दुख है लेकिन मेरे पास और कोई चारा नहीं था।बलात्कार जैसे झूठे मामले दर्ज कर मुझे बदनाम किया गया।’
खडसे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘एकनाथ खडसे ने इस्तीफा दे दिया है। वो पार्टी में रहें, हमारा नेतृत्व करें, ऐसी हमारी इच्छा थी लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब वो जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।’
Eknath Khadse left BJP-now will join NCP
(इनपुट एजेंसी से भी)