Trending

EVM पर एलॉन मस्क-राहुल गांधी ने मिलाए सुर

राहुल गाँधी ने एलॉन मस्क के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा कि भारत में EVM एक 'ब्लैक बॉक्स' है, और किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है...

EVM Controversy ElonMusk RahulGandhi Election Commissions Comments 

नयी दिल्ली (समयधारा): इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।

इस बहस में एलॉन मस्क, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कूद गए हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर आज 16 जून को एलॉन मस्क के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा कि

भारत में EVM एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने जोर देकर आगे कहा, “भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।

Father’s Day 2024 पर अपने पिता को दे इन नायाब खुबसूरत शायरी से मुबारकबाद

जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी टेस्ला के CEO एलन मस्क द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में EVM को खत्म करने की बात कहने के बाद आई है।

गांधी ने अपने ट्वीट में एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि

मुंबई के उत्तर-पश्चिम से 48 वोटों से चुनाव जीतने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन था जिससे ईवीएम को अनलॉक किया जा सकता था।

EVM Controversy ElonMusk RahulGandhi Election Commissions Comments 

EVM पर सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण जारी किया है।

चुनाव आयोग ने कहा, “जो खबर चल रही है, वो गलत है। ईवीएम के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नही होती है,

बल्कि रिजल्ट बटन प्रेस करके काम होता है। चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर अपनी पूरी प्रकिया का पालन किया है।

रविवार के सुविचार-बीते हुए कल को आज पर ज़्यादा हावी न होने दें

मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर वंदना सूर्यवंशी ने ईवीएम पर जारी विवादों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

ईवीएम पर गलत ख़बर फैलाई गई है और सारे आरोप बेबुनियाद हैं। इसके पहले,

EVM के मुद्दे पर टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क और पूर्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर आमने-सामने हैं।

दरअसल, मस्क का मानना है कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसे हैक किया जा सकता है।

वहीं, दूसरी ओर चंद्रशेखर ने इंडियन EVM का बचाव करते हुए मस्क के इस ट्वीट का जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि मस्क का नजरिया अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है,

जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उनका कहना है कि भारतीय ईवीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं।

Happy Father’s Day 2024:सिर पर पिता का हाथ,परमात्मा का साथ,भेजें ऐसे ही फादर्स डे Quotes

दरअसल, 2024 के अमेरिकी चुनावों में स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने प्यूर्टो रिको के हालिया चुनावों में EVM की विश्वसनीयता को लेकर चिंता व्यक्त की है।

यहां प्राथमिक चुनाव में ईवीएम से जुड़ी कई अनियमितताएं सामने आई। EVM Controversy ElonMusk RahulGandhi Election Commissions Comments 

हालांकि, एक पेपर ट्रेल ने चुनाव अधिकारियों को वोटों की गिनती की पहचान करने और उसे सही करने में मदद की।

EVM पर विवादों के कारण इसकी सुरक्षा पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई। उन्होंने लिखा,

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान गड़बड़ियां देखी गईं।

सौभाग्य से, वहां एक पेपर ट्रेल था इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया।

उन अधिकार क्षेत्रों में क्या होता है जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है?

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button