Delhi G20 Summit के लिए दुनिया के दिग्गज दिल्ली में जुटे,पहला सत्र आज,PM मोदी ने कहा- सभी के साथ मिलकर चलने का समय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) G20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit Delhi)की अध्यक्षता कर रहे है और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्व में विश्वास के अभाव का संकट है जोकि मिलकर दूर करना होगा और बरसों पुरानी चुनौतियों अब नए समाधान मांग रही है।

जी 20 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी का स्वागत भाषण

G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech

नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन 2023(G 20 Summit 2023 in India)की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है।

जी 20 समिट(G 20 Summit 2023)के लिए दुनिया भर के दिग्गज नई दिल्ली पहुंच चुके है और जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल  भारत मंडपम पहुंच चुके है,जहां पीएम मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत किया और बतौर अध्यक्ष जी 20 सदस्य देशों का स्वागत करते हुए अपना भाषण(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)दिया और कहा कि यह वक्त सभी के साथ मिलकर चलने का समय है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)G20 शिखर सम्मेलन(2023 G 20 Summit New Delhi)की अध्यक्षता कर रहे है और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्व में विश्वास के अभाव का संकट है जोकि मिलकर दूर करना होगा और बरसों पुरानी चुनौतियों अब नए समाधान मांग रही है। 

नई दिल्ली आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit Delhi) की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् है। इसमें तीन सत्र होंगे। पहला सत्र आज है जोकि वन अर्थ पर आधारित है।

ये सत्र सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक है. फिर दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक वन फैमिली का सत्र(G-20-Summit-2023-live-update)होगा।

इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे.  फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे।  8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)होगी.

PM मोदी(PM Modi) ने G20 समिट में हिस्सा लेने आए मेहमानों का हाथ मिलाकर स्वागत किया। प्रगति मैदान में आयोजन स्थल भारत मंडपम(Bharat-Mandapam) के बैकग्राउंड में एक चक्र बना हुआ है।

यह चक्र बेहद खास है, यह कोणार्क चक्र है जिसे 13वीं सदी में बनाया गया था।

जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(Rishi Sunak), इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई नेता नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शिरकत कर चुके है।

जी 20 में अब अफ्रीकन यूनियन को भी स्थायी सदस्य बनाने पर सहमति हो गई है और इस तरह अब जल्द ही यह शिखर सम्मेलन जी 21 हो जाएगा।

 

आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन जी 20 में शामिल नहीं हो रहे है।

अमेरिका,ब्रिटेन,यूएन सहित 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के नेता यहां ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

जी 20 के चलते दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और सभी सरकारी कार्यालयों,स्कूल,कॉलेजों को आज 9 और कल 10 सितंबर तक के लिए बंद रखा गया है।

सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक भी डायवर्ट(G 20 Summit traffic diversion)किया गया है। जिसके चलते दिल्लीवालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

दिल्ली में जी20 समिट के लिए प्रगति मैदान का आयोजन स्थल भारत मंडपम दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है।

भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit in India) के ताजे अपडेट्स दिल्ली से समयधारा आपको दे रहा है। चलिए बताते है:

G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech:

जी 20 शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने भाषण दिया और कहा कि ‘मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाएं। ढ़ाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया था।

कोविड 19(COVID 19) के बाद विश्व में विश्वास के अभाव का संकट आया है। जब हम कोविड को हरा सकते है तो आपसी विश्वास पर आएं संकट को भी मिलकर हरा सकते(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)है।

बतौर अध्यक्ष भारत(India)आव्हान करता है कि हम इस विश्वास के अभाव के संकट को दूर करें। सबका साथ,सबका विश्वास,सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलें।’

 10:45 (AM),Sep 09, 2023

G20 शिखर सम्मेलन 2023 की आधिकारिक शुरुआत, पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित

G20 शिखर सम्मेलन 2023 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।

रूस, तुर्की, चीन… ‘भारत मंडपम’ पहुंच रहे G20 के नेता

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ पहुंचे।

10:14 AM,Sep 09 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी ‘भारत मंडपम’ पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी गर्मजोशी से सुनक का स्वागत किया। सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश पीएम हैं। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech

जी 20 सम्मेलन भारत
10:11 AM,Sep 09 2023

G20 समिट LIVE: ‘भारत मंडपम’ में मेहमानों की अगवानी

G20 समिट के लिए मेहमानों का पहुंचना जारी है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे।

कौन-कौन से नेता पहुंचे ‘भारत मंडपम’

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ पहुंचे।

09:44 AM,Sep 09 2023

G20 समिट LIVE: भारत मंडपम पहुंचने लगे नेता, PM कर रहे स्‍वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचीं। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे।
G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech
09:44 AM,Sep 09 2023
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे।

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी।

साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3(Chandrayaan-3)की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी।

वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल  कोई उम्मीद नहीं दिख रही।

दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं। G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं। व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है।

G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech

(इनपुट एजेंसियों से भी)

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l