breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

निफ्टी 5 अंक नीचे, सेंसेक्स 59 अंक ऊपर, बैंकनिफ्टी 159 अंक नीचे बंद

बाजार में उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स ऊपर निफ्टी - बैंकनिफ्टी नीचे बंद हुए, Infosys 4% ऊपर बंद हुआ

stock market close volatile sensex close up nifty down
मुंबई (समयधारा) : आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला l
जहाँ निफ्टी 5 अंक बैंक निफ्टी 159 अंक नीचे बंद हुआ वही सेंसेक्स 59 अंक ऊपर बंद हुआ  l 
आज सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत तो अच्छी हुई थी पर बैंक के शेयरों में दबाव के चलते मार्केट ऊपरी स्तरों से फिसल गया l 
TATA MOTARS, INFOSYS, HDFC BANK, SUN PHARMA, NTPC आदि शेयरों में तेजी का माहौल रहा l
वही HINDALCO, JSW STEEL,BHARTI INFRATEL, AXIS BANK,GRASIM आदि शेयरों में गिरावट का रुख रहा l 
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 59.28 अंको की यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ  31648.00 के स्तर पर बंद हुआ है l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 4.90 अंको की यानी 0.05  की कमजोरी के साथ 9261.85 के स्तर पर बंद हुआ है l
इससे पहले, आज सुबह,  
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l
बैंक सेक्टर ने बाजार में मजबूती का आधार बढ़ाया l
सेंसेक्स 122 अंक निफ्टी 24 अंक बैंकनिफ्टी 195 अंक के साथ मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख था l वही एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है l
SGX NIFTY  में भी तेजी बनी हुई है l
बात करें भारतीय बाजारों की तो आज सुबह 9.35 am पर  तो BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 102 अंको की यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ  31691.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 23 अंको की यानी 0.24  की मजबूती के साथ 9289.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
HDFC BANK, INFOSYS, TATA MOTORS, TECH MAHINDRA, KOTAK MAHINDRA,ICICI BANK,  RELIANCE, आदि शेयरों में जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
वही
BHARTI INFRATEL , AXIS BANK,ONGC, HINDALCO, POWERGRID आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l
बैंक सेक्टर में थोड़ा से दबाव के कारण बाजार ऊपरी स्तर से फिर फिसला है l

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button