Site icon Samaydhara

हरियाणा विधानसभा चुनाव-पहलवान फोगाट-पुनिया गए हाथ के साथ

Haryana-Assembly-Elections-2024 Vinesh-Phogat-Bajrang-Punia Joined-Congress

Haryana-Assembly-Elections-2024 Vinesh-Phogat-Bajrang-Punia Joined-Congress, हरियाणा विधानसभा चुनाव-पहलवान फोगाट-पुनिया गए हाथ के साथ

Haryana-Assembly-Elections-2024 Vinesh-Phogat-Bajrang-Punia Joined-Congress

नईं दिल्ली/हरियाणा (समयधारा) : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024 ) – आखिरकार  स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो ही गए l 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार (6 सितंबर) को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आधिकारिक तौर पर कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए।

इससे पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर मंगलवार दोपहर फोगाट और पुनिया के साथ पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की एक तस्वीर शेयर की थी।

पूनिया टोक्यो ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं। जबकि फोगाट पेरिस ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं।

कब है गणेश चतुर्थी , जानें गणपति स्थापना पूजन शुभ मुहूर्त

हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के इवेंट में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

बाद में उन्होंने इस खेल से संन्यास की घोषणा कर दी।

पूनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।

आपको बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

खड़गे ने पहलवानों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!

दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात। हमें आप दोनों पर गर्व है।

इस बीच, विनेश फोगाट इंडियन रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। ओलंपियन ने शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

विनेश ने X पर लिखा, भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।

जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है।

शेयर बाजार में तूफानी गिरावट, रिलायंस सहित सभी दिग्गज शेयर औंधे मुँह गिरे

राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का दामन थामा है।

Haryana-Assembly-Elections-2024 Vinesh-Phogat-Bajrang-Punia Joined-Congress

यह आश्चर्यजनक कदम 4 सितंबर को नई दिल्ली में पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने लेकर बयान दिया था।

उन्होंने दोनों पहलवानों बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि

यह निर्णय तो हरियाणा की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी लेगी। कमेटी के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसे आपके बीच हम साझा करेंगे।

विनेश फोगाट ने पिछले सप्ताह किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताई थी।

वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में पहुंची थीं। इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी?

गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ..!

इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानतीं, लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। हालांकि, नामों की घोषणा नहीं की गई है।

Haryana-Assembly-Elections-2024 Vinesh-Phogat-Bajrang-Punia Joined-Congress

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की लिस्ट एक या दो दिन में जारी होने वाली है।

वहीं, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

बॉलीवुड-2024 की सुपर-डुपर फ्लॉप फ़िल्में

Exit mobile version