breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights MIvsRR : स्टोक्स-सैमसन की बेहतरीन पारी से राजस्थान की शानदार जीत

आईपीएल 2020 : आईपीएल के 45वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया, शतकवीर स्टोक्स रहे मैन ऑफ़ द मैच

ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-8-wicket man-of-the-match-ben-stokes

अबु धाबी (समयधारा) : आईपीएल के 45वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया l 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l  नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह पोलार्ड ने मुंबई की कमान संभाली l 

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया l

जिसके जवाब में राजस्थान ने शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया l 

मैच में शतक जमाने वाले स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l सैमसन ने भी शानदार अर्द्धशतक जड़ा l

इस जीत के राजस्थान ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है l वही चेन्नई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अब ख़त्म हो गयी l 

ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-8-wicket man-of-the-match-ben-stokes

 मैच की शुरुआत में हार्दिक पंड्या के 21 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 195 रन बनाए।

बीच के ओवरों में मुंबई ने विकेट गंवाए, लेकिन बाद में हार्दिक ने इस सत्र में पहली बार बेहद आक्रामक पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर दिया।

उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और 7 छक्के जड़े। उनकी यह टूर्नमेंट में पहली फिफ्टी रही।

मुंबई ने क्विंटन डि कॉक (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद इशान किशन (36 गेंद में 37 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 40 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। यहां राजस्थान ने किशन, सूर्य और पोलार्ड (6) को जल्दी आउट करके वापसी की कोशिश की। मुंबई का स्कोर इस समय चार विकेट पर 101 रन हसे गया था।

ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-8-wicket man-of-the-match-ben-stokes

सौरभ तिवारी ने हार्दिक का बखूबी साथ निभाते हुए 25 गेंद में 34 रन बनाए। तिवारी और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। तिवारी ने आर्चर के डाले 17वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।

हार्दिक ने आखिरी ओवरों में राजस्तान के बल्लेबाजों को निशाने पर लिया। उन्होंने अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 30 रन जोड़े, लेकिन 27 रन अकेले हार्दिक के थे। इस दौरान हार्दिक ने 18वें ओवर में अंकित राजपूत और 20वें ओवर में कार्तिक त्यागी को जमकर बाउंड्री ठोके। हार्दिक ने में अंकित राजपूत को 4 छक्के जड़े। आखिरी ओवर में हार्दिक ने कार्तिक त्यागी को 3 छक्के और दो चौके लगा। दोनों ओवरों में 27-27 रन बने। इस तरह आखिरी चार ओवरों में गत चैंपियन टीम ने 74 रन बनाए।

ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-8-wicket man-of-the-match-ben-stokes

विशाल रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। उसे रोबिन उथप्पा (13) के रूप में पहला झटका जेम्स पैटिंसन ने दिया, जबकि इसके बाद स्टीव स्मिथ (11) को भी चलता किया।

इसके बाद बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तबाही सी मचा दी। स्टोक्स ने जहां 28 गेंदों में फिफ्टी पूरी की तो संजू ने यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 27 गेंदें खेली। इन दोनों ने ट्रेंट बोल्ट से लेकर जसप्रीत बुमराह तक को खूब शॉट्स लगाए।

ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-8-wicket man-of-the-match-ben-stokes

असर यह हुआ कि राजस्थान को आखिरी 4 ओवरों में महज 24 रन चाहिए थे, जिसे इन दोनों आसानी से बना लिए। संजू और स्टोक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की विनिंग पार्टनरशिप हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर पैटिंसन को स्टोक्स ने छक्का उड़ाते हुए 59 गेंदों में आईपीएल में पहली सेंचुरी जड़ी और इसके बाद चौका जड़ते हुए मैच राजस्थान के नाम कर दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button