राजनीति

कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों

कंगना रनौत के इस बयान से न केवल तमाम देशवासी आहत हुए है बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा उस मीडिया हाउस के खिलाफ भी फूट रहा है,जिनके प्रोग्राम में कंगना ने हमारे देश की आजादी को भीख में बताया है।इसके लिए यूजर्स #ShameOnNavikaAndTimesNow ट्रेंड करके अपना गुस्सा कंगना रनौत,टाइम्स नाउ और एंंकर नाविका कुमार पर निकाल रहे है।

Share

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

नई दिल्ली:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) जिस आजादी के 75वें साल पर अमृतोत्सव मना रहे है उसे बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने शर्मसार कर दिया है।

कंगना रनौत हमेशा से ही विवादास्पद बयान सुर्खियो में बने रहने के लिए देती रही है,लेकिन इस बार उन्होंने भारत के तमाम शहीदों की कुर्बानियों को अपमानित करते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है,जिसका संक्षेप में सार है कि ‘भारत को 1947 में आजादी भीख में मिली थी और देश सही मायने में 2014 में आजाद हुआ है।’

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

कंगना रनौत के इस बयान से न केवल तमाम देशवासी आहत हुए है बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा उस मीडिया हाउस के खिलाफ भी फूट रहा है,जिनके प्रोग्राम में कंगना ने हमारे देश की आजादी को भीख में बताया है।

इसके लिए यूजर्स #ShameOnNavikaAndTimesNow ट्रेंड करके अपना गुस्सा कंगना रनौत,टाइम्स नाउ और एंंकर नाविका कुमार पर निकाल रहे है।

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

वहीं विपक्ष सहित भाजपा के वरुण गांधी ने भी कंगना के विवादित और कटु बोल से नाराज हुए है।

कांग्रेस,एनसीपी सहित तमाम विपक्ष ने मोदी सरकार से मांग की है कि कंगना रनौत ने देश के शहीदों और आजादी का अपमान किया है,इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएं और उनसे देश का सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री वापस लिया जाएं।

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

एक्ट्रेस कंगना रनौत के आजादी वाले विवादित बयान से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राष्ट्र​पति भवन को रनौत से पद्म पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए।

उन्होंने रनौत के बयान को निंदनीय और चौंकाने वाला बताया।

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने हाल ही एक टीवी कार्यक्रम में बयान दिया था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी।

वहीं  उनके बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि लगता है कि कंगना रनौत ऐसा बयान देने से पहले ड्रग्स के प्रभाव में थीं।

लगता है कि कंगना इस तरह का बयान देने से पहले मलाणा क्रीम (एक प्रकार का चरस )की भारी खुराक ले ली थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने कहा, हम अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया। केंद्र को कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। कांग्रेस ने टिप्पणियों को “देशद्रोह” कहा है।

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

आनंद शर्मा ने तीन ट्वीट किए और लिखा, “निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला।

सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है”।

“माननीय @rashtrapatibhvn  को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए। इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करें”।

“प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और राष्ट्र को बताना चाहिए कि क्या वह सुश्री रनौत के विचारों का समर्थन करते हैं? यदि नहीं, तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।

कंगना के ताजा बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई हैं।

वहीं सोशल मीडिया(Social Media) पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, कि आखिर वे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भीख कैसे बता सकती हैं।

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

 

बता दें कि कंगना रनौत के इन्हीं भड़काऊ बयानों के चलते ट्विटर पहले ही उनका अकाउंट बंद कर चुका है।

 

Kangana-Ranaut’s-‘Azadi-bheekh’-remark-opposition-demands-arrest Kangana-Ranaut-withdraw-Padma-Shri

 

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।