राजनीति

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल,राहुल गांधी ने किया स्वागत

कांग्रेस लंबे समय से निरंतर चुनावों में हार का सामना कर रही है।इसलिए अब राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस में कई युवा और नए चेहरों को शामिल करके एक यंग कांग्रेस टीम बनाई जा रही है। हाल के दिनों में कई पुराने और दिग्गज नेताओं ने भी कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ दिया है।ऐसे में राहुल गांधी एक यंग कांग्रेस की टीम बनानने में जुटे है।

Share

kanhaiya-kumar-and-jignesh-mevani-joins-congress

नई दिल्ली:जेएनयू(JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar)सीपीआई छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हो गए है।

इसके साथ ही गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mewani) ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

आज शहीद भगत सिंह की जयंती पर दोनों युवा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के मद्देनजर कांग्रेस ने युवा नेताओं पर दांव लगाना शुरु कर दिया है।

कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar)और जिग्नेश मेवाणी(Jignesh Mevani) को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई(kanhaiya-kumar-and-jignesh-mevani-joins-congress) गई।

बता दें कि कांग्रेस लंबे समय से निरंतर चुनावों में हार का सामना कर रही है।

इसलिए अब राहुल गांधी(Rahul Gandhi)की अगुवाई में कांग्रेस में कई युवा और नए चेहरों को शामिल करके एक यंग कांग्रेस टीम बनाई जा रही है। 

हाल के दिनों में कई पुराने और दिग्गज नेताओं ने भी कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में राहुल गांधी एक यंग कांग्रेस की टीम बनानने में जुटे है।

पार्टी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

इसी के तहत आज,28 सितंबर को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोनों ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो(kanhaiya-kumar-and-jignesh-mevani-joins-congress)गए है।

ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में जिग्नेश मेवाणी और बिहार में कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

 

कन्हैया कुमार को मिल सकती है बिहार में बड़ी जिम्मेदारी

kanhaiya-kumar-joins-congrss

कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी हलचलों के अनुसार, कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

दरअसल बिहार में कांग्रेस पार्टी कमजोर और बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति और खराब हो गई है।

ऐसे में कांग्रेस केवल 19 सीटें ही जीत पाई, जबकि अन्य सहयोगी दल जैसे राजद ने 144 में से आधे से अधिक सीट जीतें।

वहीं सीपीआई (CPI) ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है। इस कारण संभावना है कि बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन को सुधारने को लेकर कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

 

गुजरात कांग्रेस की कमान संभाल सकते है जिग्नेश मेवाणी

jignesh-mevani-joins-congress

बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने गुजरात(Gujarat) में अच्छा  प्रदर्शन किया था। बहुमत से बस कुछ ही दूर रहने वाली कांग्रेस की हार के चर्चे बीजेपी(BJP) की जीत से कई ज्यादा थे।

ऐसे में गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mewani) को गुजरात कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है।

 


कांग्रेस में युवाओं को शामिल करने से मजबूत होगी पार्टी

बीते कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी के कई युवा व चर्चित नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।

इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia),जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), सुष्मिता देव (Sushmita Dev), प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) इत्यादि अहम नाम शामिल हैं।

कन्हैया और जिग्नेश के पार्टी में शामिल होने से आगामी यूपी के विधानसभा चुनावों में पार्टी इनका इस्तेमाल कर सकती है।

क्योंकि बसपा (BSP) और सपा (Samajwadi Party) स्पष्ट कर चुकी हैं कि ये कांग्रेस(Congress) के साथ गठबंधन नहीं करने वाली हैं।

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस में शामिल(kanhaiya-kumar-and-jignesh-mevani-joins-congress)होने की खबर से कुछ ही समय पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए नवजोत सिंह सिद्दू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे(Navjot Singh Sidhu resign from Punjab Congress President Post) दिया।

इससे पंजाब कांग्रेस की सियासत में उथल-पुथल मच गई।

kanhaiya-kumar-and-jignesh-mevani-joins-congress

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।