राजनीति

Karnataka:बीजेपी के पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा ने मांगा 40 फीसदी कमीशन,आरोप लगा ठेकेदार ने की खुदकुशी,FIR दर्ज

खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

Share

Karnataka-Fir-registered-against-BJP’s-Panchayati-Raj-Minister-KS-eshwarappa-in contractor-suicide-case

बेंगलुरू:भाजपा नेतृत्व वाली कर्नाटक(Karnataka)सरकार में पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ ठेकेदार की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई(Karnataka-Fir-registered-against-BJP’s-Panchayati-Raj-Minister-KS-eshwarappa-in contractor-suicide-case)है।हालांकि ईश्वरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने पर साफ इंकार कर दिया है।

आपको बता दें कि केएस ईश्वरप्पा(KS Eshwarappa)पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से 40 फीसदी कमीशन मांगा था और वह ठेकेदार(Contractor) मंगलवार की सुबह उड्डपी के एक लॉज में मृत मिला।

ठेकेदार ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है,जिसमें केएस ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया है कि उनसे(ठेकेदार) से 40 फीसदी कमीशन मांगा (contractor-suicide-case-alleging-40-pr-commission)गया,जिसके कारण वह पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में पीएम मोदी(PM Modi),कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा को टैग किया है और परिवार का ध्यान रखने का आग्रह किया है।

विपक्षी दल ठेकेदरा की मौत के बाद से ही केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अब पुलिस ने ईश्वरप्पा के खिलाफआईपीसी (IPC) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का उडुपी थाने में मामला दर्ज किया है।

यह शिकायत पीड़ित के परिवार ने मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई(Karnataka-Fir-registered-against-BJP’s-Panchayati-Raj-Minister-KS-eshwarappa-in contractor-suicide-case)है।

वहीं इस घटना में ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार, बेलगावी जिले के संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था।

उन्होंने बताया कि उसके दोस्त उसके बगल के कमरे में ठहरे हुए थे।

खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की(Karnataka-Fir-registered-against-BJP’s-Panchayati-Raj-Minister-KS-eshwarappa-in contractor-suicide-case)थी।

मंत्री ने न केवल आरोप का खारिज किया, बल्कि उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया।

 

 

 

 

Karnataka-Fir-registered-against-BJP’s-Panchayati-Raj-Minister-KS-eshwarappa-in contractor-suicide-case

Radha Kashyap