live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में आज सबकी नजर 5 राज्यों की मतगणना पर थी l
पिछले दिनों हुए 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर) के विधानसभा चुनाव के नतीजों में आज बीजेपी का दबदबा कायम रहा l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चला और उसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुझानों में स्पष्ट बहुमत पा लिया हैl
वही मणिपुर और गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सत्ता बनने के करीब पहुँच गयी है l
Waoo! मात्र 138 रुपये में मिल रहा ये Mini AC या Portable AC,बर्फ सी देता है कूलिंग
वही बात करें पंजाब की तो आम आदमी पार्टी ने विपक्ष को पूरी तरह पछाड़ते हुए करीब 91 सीटों पर आगे चल रही है l
तो कुल मिलाकर जो 5 राज्यों के चुनाव नतीजे/रुझान सामने आये है वो इस प्रकार है l
- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) : बीजेपी(BJP)-263 सपा(SP)-135 कांग्रेस(CONG)-01 बीएसपी(BSP)-02 अन्य(OTH)-02
- पंजाब (Punjab) : आप(AAP)-91 कांग्रेस(CONG)-17 अकाली दल(SAD+)-07 बीजेपी(BJP)-02 अन्य(OTH)-00
- उत्तराखंड (Uttarakhand) : बीजेपी(BJP)-48 कांग्रेस(CONG)-18 अन्य(OTH)-04
- गोवा (Goa) : बीजेपी(BJP)-20 कांग्रेस(CONG)-12 आप(AAP)-02 अन्य(OTH)-06
- मणिपुर (Manipur) : बीजेपी(BJP)-31 कांग्रेस(CONG)-06 एनपीएफ(NPF)-05 अन्य(OTH)-18
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) :
उत्तर प्रदेश में आये रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है l
बीजेपी करीब 263 सीटों पर आगे चल रही है वही समाजवादी पार्टी 135 सीट वही कांग्रेस 01 बीएसपी 02 व अन्य 02 सीटों पर आगे हैl
अगर इस चुनाव में सबसे बड़ा धक्का किसी पार्टी को लगा है तो वो है बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को जिनका यूपी में लगभग आधार ख़त्म हो गया है l
पंजाब (Punjab) :
पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गजों को पटखनी दे दी l
क्या अमरिंदर सिंह क्या सिद्धू क्या बादल तो क्या चन्नी सभी लोग चुनाव हार गए l
आप 91 सीटों पर तो कांग्रेस 19 वही अकाली दल 4 बीजेपी 2 वही अन्य पार्टी 1 सीटों पर आगे चल रही है l
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
उत्तराखंड (Uttarakhand) :
बीजेपी ने एक बार फिर उत्तराखंड में अपना झंडा गाड़ दिया है l
बीजेपी 48 सीटों के साथ सरकार बना लेगी l वही कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर तो अन्य पार्टी 05 सीटों पर सिमट गयी l
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
गोवा (Goa) :
गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वही सूत्रों से खबर मिली है की वह निर्दलीय विधायकों के साथ 14 तारीखों को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी l
बीजेपी को 19 वही कांग्रेस को 12, टीएमसी-3, आप-2, अन्य को 4 सीटों पर बढ़त मिली हुई है l
मणिपुर (Manipur) :
बीजेपी ने सभी एग्जिट पोल के पोल ऑफ़ पोल्स पर खरे उतरते हुए मणिपुर में अपनी सरकार बचा ली है l यहाँ बीजेपी 32 वही अन्य 23 तो कांग्रेस को 5 सीटें मिली है l
इससे पहले,
इससे पहले,
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब देश के पांच प्रमुख राज्यों की किस्मत का फैसला जनता ने क्या लिया है,चुनाव आयोग(Election Commission)बताएंगा।
10 मार्च 2022,गुरुवार के दिन सुबह आठ बजे से उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच बड़े राज्यों में मतगणना शुरू होनी है।
10 फरवरी से कुल सात चरणों में उत्तर प्रदेश(Uttar-Pradesh),पंजाब(Punjab),उत्तराखंड(Uttarakhand),गोवा (Goa)और मणिपुर(Manipur) में विधानसभा चुनाव शुरु हुए थे और 7 मार्च तक(Assembly-Elections-2022) चले।
इसके बाद आज,10 मार्च को अब सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो(live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab )जाएगी और दोपहर 11-12बजे तक स्थिति तकरीबन स्पष्ट हो जाएंगी कि इन राज्यों में सत्तारूढ़ पार्टियां वापसी कर रही है या जनता ने बदलाव कर दिया है।
जिन पांच राज्यों में आज मतगणना(Counting)शुरू होनी है,उनमें सभी की निगाहें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश पर है,जोकि आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है और फिर इसके बाद पंजाब में भी क्या परिणाम निकलता है,ज्यादातर लोग देखने को उत्सुक है।
विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना से जुड़ी प्रमुख बातें
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
-पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद अब आज गुरुवार को मतगणना शुरू होगी, जिसके लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।प्रक्रिया की निगरानी के लिए पांच राज्यों में 650 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
-आबादी के देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई थीं, यहां 403 विधानसभा सीटें हैं। उत्तराखंड में 70, पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं।
-वोटों की गिनती के लिए लगभग 1,200 मतगणना हॉल बनाए गए हैं जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से परिणाम दर्ज किए जाएंगे।
-आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतगणना प्रक्रिया से पहले और बाद में मतगणना केंद्रों को सेनेटाइज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस को सुनिश्चित करने के लिए, हवा के उचित प्रवाह, खिड़कियों और निकासी पंखे के साथ मतगणना हॉल पर्याप्त रूप से बड़े होने चाहिए।
-फुल वैक्सीनेशन के बावजूद अगर किसी को बुखार या सर्दी जैसे कोविड के लक्षण हैं तो उसे काउंटिंग सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक मतगणना अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को मास्क, सैनिटाइज़र, फेस शील्ड और हाथ के दस्ताने प्रदान किए जाएंगे।
-जिन पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में चुनाव हो रहे हैं, वहां पंजाब को छोड़ शेष चारों राज्यों में बीजेपी को सरकार बनाने के लिहाज से मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
-सात मार्च को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद Exit polls के अनुमान भी आमतौर पर बीजेपी के पक्ष में है। हालांकि उत्तराखंड और गोवा में सीटों के लिए कड़े संघर्ष का अनुमान लगाया गया है।
-देश की सियासत में अग्रणी भूमिका निभाने वाले यूपी के पोल ऑफ एक्जिट पोल्स (तीनों एजेंसियों के एक्जिट पोल का औसत) के अनुसार, बीजेपी और सहयोगी पार्टी 232 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही हैं, कांग्रेस को 4 और बसपा को 17 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 150 सीटें हासिल कर सकते हैं।
- Breaking news UP Election results 2022 BJP ahead near 300 seats
-पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल सकता है। उसे 70 के आसपास सीटें मिल सकती हैं और फिलहाल सत्तासीन कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। पंजाब में ही बीजेपी का सबसे खराब प्रदर्शन रहने की संभावना है।
-उत्तराखंड में पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। ज्यादातार अनुमानों के अनुसार, उत्तराखंड में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर सकती है।
-गोवा में भी पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है, और दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर रह सकती हैं।
-हालांकि अनुमानों के मुताबिक, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।
-पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, मणिपुर में सत्तारूढ़ BJP दोबारा सरकार बनाने का मौका पा सकती है, और कांग्रेस को BJP की तुलना में लगभग आधी सीटों पर ही सिमटकर रहना पड़ सकता है।
live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab
उत्तर प्रदेश में सांतवे और अंतिम चरण के चुनाव ख़त्म होते ही,
पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आ गए है l
पंजाब में झाड़ू की आंधी चलेगी l वही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी l
वही गोवा और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बता रहे है,
वही मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनने का अंदाजा बताया जा रहा है l चलियें पहले आप को सभी एजेंसीज के एग्जिट पोल के बारें में बताते है l
देखा जाएँ तो सभी एग्जिट पोल को मिलाकर जो एग्जिट पोल्स सामने आये है वह इस प्रकार है l
- उत्तरप्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 231 सीटें मिलने का अनुमान है, और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है l
- पंजाब की 117 सीटों में से आप पार्टी को 67 सीटें मिलने का अनुमान है, और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है l
- गोवा की 40 सीटों में से बीजेपी को 21 सीटें मिलने का अनुमान है, और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है l
- मणिपुर की 60 सीटों में से बीजेपी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है, और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है l
- उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी को 36 सीटें मिलने का अनुमान है, और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है l
UP Assembly result 2022 Uttar Pradesh Vidhansabha chunav rujhan-natije
अगर गौर से इन एग्जिट पोल पर नजर डाले तो उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगभग सभी एग्जिट पोल बीजेपी और आप की सरकार बनने की और इशारा कर रही है l
वही गोवा-उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटें की टक्कर तो मणिपुर में बीजेपी को अन्य विपक्षी दलों से चुनौती का सामन करना पड़ सकता है l
- उत्तराखंड में पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैl कुल 70 सीटों में से बहुमत का आंकडा 36 है l
ABP News-CVoter
India News
ETG Research (UP Assembly result 2022 Uttar Pradesh Vidhansabha chunav rujhan-natije )
AAP : 0-1
OTH : 0-2
India Today- Axis My India
India TV -Ground Zero Research
India TV-CNX
News 24- Todays Chanakya
OTH : 3
NewsX-Polstrat
Republic-P Marq
Times Now-VETO
TV 9 Marathi-Polstrat
OTH : 2
Zee News-DESIGNBOXED
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स(live election results 2022 bjp ahead in 4 states including uttar pradesh goa uttarakhand manipur aap in punjab )
अब बात करते है देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की यूपी में BJP की सत्ता में वापसी के आसार नज़र आ रहे हैं,
UP Assembly result 2022 Uttar Pradesh Vidhansabha chunav rujhan-natije
जबकि समाजवादी पार्टी लगभग 150 सीटों का आंकड़ा ही छू पाएगीl देखियें लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे l
कुल 403 सीटों में से बहुमत का आंकडा 202 है l
ABP News-CVoter
ETG Research
India News
India Today- Axis My India
India TV -Ground Zero Research
India TV-CNX
News 24- Todays Chanakya
NewsX-Polstrat
Republic-P Marq
Times Now-VETO
TV 9 Marathi-Polstrat
Zee News-DESIGNBOXED
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स (Poll of Exit Polls) (UP Assembly result 2022 Uttar Pradesh Vidhansabha chunav rujhan-natije )
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल सकता है, और फिलहाल सत्तासीन कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता हैl
कुल 117 सीटों में से बहुमत का आंकडा 59 है l
ABP News-CVoter
गोवा में भी पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है, और दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर रह सकती हैं l
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, मणिपुर में सत्तारूढ़ BJP दोबारा सरकार बनाने का मौका पा सकती है, और कांग्रेस को BJP की तुलना में लगभग आधी सीटों पर ही सिमटकर रहना पड़ सकता है l
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स
BJP 30
CONG+ 13
OTH 17
UP Assembly result 2022 Uttar Pradesh Vidhansabha chunav rujhan-natije