राजनीति

Vice Presidential Poll : मोदी-सोनिया-शाह सहित कई सांसदों ने किया मतदान,कुछ ही समय में आ जाएगा रिजल्ट

उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए l

Share

Live vice presidential poll vice-president election news updates in hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : आज देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव संपन्न हुए l

प्रधानमंत्री मोदी सहित अमित शाह, सोनिया गाँधी, मनमोहन सिंह, सहित लगभग सभी सांसदों ने अपने मतदान का उपयोग किया l

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच मुकाबला है l

जिसमे NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के जितने की उम्मीद है l अब बस जल्द ही मतगणना पूर्ण हो जायेगी और देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा l 

 

इससे पहले,

देश के नए उपराष्ट्रपति (vice president) के चुनाव के लिए आज वोटिंग है।

उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी। देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान कर देंगे।

इस बार मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच है।

71 साल के जगदीप धनखड़ राजस्थान के जाट नेता है। वहीं मार्गरेट अल्वा (80) कांग्रेस की दिग्गज नेता है।

अल्वा राज्स्थान की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। वहीं धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं।

आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है।

बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है और उससे पहले उपराष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे।”

भारत में उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। अगर किसी वजह से राष्ट्रपति का पद खाली होता है तो उनकी जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति ही संभालते हैं।

Live vice presidential poll vice-president election news updates in hindi 

यानी राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति को ही सारी जिम्मेदरी संभालनी होती है।

वहीं पद के लिहाज से उप राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से भी बड़े माने जाते हैं। ऐसे में जो भी इस पद पर आसीन होते हैं।

उन्हें कई जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का पालन करना जरूरी रहता है। चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोटिंग करते हैं।

जो सदस्य मनोनीत होते हैं, उन्हें भी वोट डालने का अधिकार रहता है।

ऐसे में वोटों की कुल संख्या 788 रहती है। इसमें लोकसभा के 543 वोट रहते हैं और राज्यसभा के 243।

किसी को भी उप राष्ट्रपति का चुनव जीतने के लिए कम से कम 394 वोटों की जरूरत पड़ती है।

जो भी इस आंकड़े तक पहुंच जाता है। उसकी जीत सुनिश्चित हो जाती है।

धनखड़ अगर उपराष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो यह एक इत्तेफाक ही होगा कि लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य के होंगे।

मौजूदा समय में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Radha Kashyap