राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण-राजधानी दिल्ली सहित इन 58 सीटों पर 25 मई को होगी वोटिंग

LokSabha Election 2024 Phase 6-इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगे चुनाव - बिहार-8, हरियाणा-10, जम्मू और कश्मीर-1, झारखंड 4, दिल्ली -7, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश-14, और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें

Share

Loksabha Chunav 2024 Phase-6 Constituencies Schedule Key Candidates In Hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) :  देश भर में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है इसी कड़ी में 25 मई 2024 को छठे चरण का चुनाव होना है l

इसके बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है l इसके बाद 4 जून को नतीजें आयेंगे l 

 पांच चरणों के मतदान के बाद अब छठा चरण शनिवार, 25 मई को वोटिंग होगी ।

इस चरण में, छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा,

जिसमें राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात संसदीय सीटें भी शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में भाग लेने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: बिहार की 8 सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें,

जम्मू और कश्मीर की एक सीट, झारखंड की 4 सीटें, दिल्ली की सभी 7 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, उत्तर प्रदेश के 14 सीटें, और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें।

बड़ी खबर: स्वाति मालीवाल केस में आरोपी विभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत

इस चरण में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 20 उम्मीदवारों समेत 889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

पिछले महीने, भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने कनेक्टिविटी से जुड़े लॉजिस्टिक, कम्युनिकेशन और प्राकृतिक बाधाओं के कारण

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख को 7 मई से संशोधित कर 25 मई कर दी गई थी।

Loksabha Chunav 2024 Phase-6 Constituencies Schedule Key Candidates In Hindi 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी को छोड़कर, सभी सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छठे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई थी।

चुनाव आयोग ने कहा, दायर किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद, 900 वैध पाए गए।

अनंतनाग-राजौरी सीट पर, तीसरे चरण में कुल 28 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें से 21 वैध थे।

फेज 6 में, उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा संख्या में नामांकन फॉर्म मिले, 14 संसदीय क्षेत्रों से 470 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके बाद हरियाणा में, 10 निर्वाचन क्षेत्रों से 370 नामांकन मिले।

लोकसभा चुनाव एक जून तक सात चरणों में हो रहे हैं, पांच चरणों का मतदान पहले ही पूरा हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।

Loksabha Chunav 2024 Phase-6 Constituencies Schedule Key Candidates In Hindi 

(इनपुट एजेंसी से भी )

Radha Kashyap