Loksabha-Election-Mathura-BJP-candidate-Bollywood-Actress-Hema-Malini-Start-campaign-from-govardhan
मथुरा, 1 अप्रैल (समयधारा) : मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान लोकसभा सांसद व फिल्म अभिनेत्री
हेमा मालिनी(Hema Malini) ने अपने लोकसभा चुनाव(LokSabha Election 2019) की शुरुआत की l
उन्होंने ट्वीट कर अपने अभिया के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किये l
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की गोवर्धन क्षेत्र के साथ आज मेरे लोकसभा अभियान की शुरुआत हुई
जहाँ मुझे खेतों में काम करने वाली महिलाओं के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।
जब उनसे पूछा गया की मथुरा में उनके जीत की संभावना कितनी है तो उन्होंने कहा की यहाँ मैंने बहुत काम किये है l
यहाँ की जनता मुझे फिर चुनकर अपना प्यार देगी l अपनी जीत का दावा करने वाली हेमामालिनी की जीत संभव नजर आ रही है l
यहाँ विपक्ष का कोई मजबूत चेहरा नजर नहीं आ रहा l पहले खबर आई थी की हरियाणवी डांसर क्वीन
सपना चौधरी कांग्रेस की तरफ से यहाँ हेमा मालिनी को टक्कर दे सकती है l
पर इस खबर का नाटकीय अंदाज में अंत हो गया l कांग्रेस ने यहाँ अपना दूसरा प्रत्याशी खडा किया l
जिस पर सपना को गुस्सा आ गया और उन्होंने पार्टी जोइनिंग की ख़बरों को झूठा बताया l
अब यहाँ मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है l और बीजेपी यहाँ काफी मजबूत नजर आ रही है l
हेमा मालिनी के अभियान के पहले दिन के कुछ फोटोज…
Loksabha-Election-Mathura-BJP-candidate-Bollywood-Actress-Hema-Malini-Start-campaign-from-govardhan