मध्य प्रदेश एग्जिट पोल्स-कमलनाथ को नहीं मिलेगा MP की जनता का साथ

Madhya Pradesh Exit Poll - कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी का खिलेगा कमल, पोल ऑफ़ पोल्स में बीजेपी करेगी सत्ता वापसी

Madhya Pradesh Chunav Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights,

मध्य प्रदेश-कमलनाथ को नहीं मिलेगा MP की जनता का साथ

Madhya Pradesh Chunav Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

Madhya Pradesh/Delhi (समयधारा) : 30 तारीख को तेलंगाना के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) आने शुरू हो गए l

अब राजस्थान एग्जिट पोल  के बाद बात करते है, मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल (Madhya Pradesh Exit Poll) की : 

  • ​मध्य प्रदेश में टुडेज चाणक्य के ओपिनियन पोल में बीजेपी को बंपर बहुमत मिल रही है। सर्वे के अनुसार एमपी में बीजेपी को 151 औऱ कांग्रेस को 74 सीटें मिल रही हैं। इसके साथ ही अन्य के खाते में 5 सीटें जा रही हैं।
  • टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में 111-121 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा के खाते में 106-116 सीटें जा सकती हैं।
  • इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबले का अनुमान लगाया गया है, लेकिन भाजपा को बढ़त दिखाई गई है। इसके अनुसार, भाजपा को 116 तो कांग्रेस को 11 सीटें मिल सकती हैं।
  • रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, भाजपा को 118-130 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 97 से 107 सीटें हासिल हो सकती हैं।
  • मध्य प्रदेश में एबीपी और सी-वोटर्स के एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में बीजेपी को 88-112 और कांग्रेस को 113-137 सीटें मिल रही हैं। वहीं, अन्य को 02-08 सीटें मिल रही है।
  • टाइम्स नाऊ और ईटीजी के सर्वे में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। ईटीजी के पूर्वानुमान के अनुसार एमपी में कांग्रेस को 109-125 और बीजेपी को 105-117 सीटें मिल रही हैl
  • इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया को ओपिनियन पोल में बीजेपी को बंपर बहुमत मिल रही है। एक्सिस माय इंडिया के अनुसार एमपी में बीजेपी को 142 से 162 सीटें मिल रही हैं। वहीं, कांग्रेस को 68-90 सीटें मिल रही हैं।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE 116 111 3
एबीपी-सी वोटर 88-112 113-137 02-08
TV9 पोलस्‍टार 106-116 111-121 0-6
सीएनएक्स 118-130 97-107 0
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 140-162 68-90 0-3
रिपब्लिक टीवी- जन की बात 118-130 97-107 0-2
न्‍यूज24-टुडेज चाणक्‍य 151±12 74±12 5±4

Madhya Pradesh Chunav Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

Radha Kashyap: