राजनीति

MCD स्टैंडिंग कमेटी के परिणाम सामने आएं,BJP-AAP को मिली 3-3 सीटें

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court)के आदेश के बाद आज,गुरुवार 8 जून 2023 को दिल्ली नगर निगम(MCD) में स्टैंडिंग कमेटी(MCD standing committee)के चुनाव परिणाम को घोषित कर दिया गया।

Share

नई दिल्ली:MCD-standing-committee-poll-result-out-BJP-AAP-gets-3-3-seats-दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court)के आदेश के बाद आज,गुरुवार 8 जून 2023 को दिल्ली नगर निगम(MCD) में स्टैंडिंग कमेटी(MCD standing committee)के चुनाव परिणाम को घोषित कर दिया गया।

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव परिणाम में बीजेपी और आम आदमी पार्टी(BJPvsAAP)को बराबर की 3-3 सीटें मिली (MCD-standing-committee-poll-result-out-BJP-AAP gets-3-3-seats)है।

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी (MCD standing committee) के छह सदस्यों के चुनाव परिणाम के बाद तीन सदस्य आम आदमी पार्टी के हो गए है और तीन ही सदस्य भारतीय जनता पार्टी(MCD-standing-committee-poll-result-out-BJP-AAP-gets-3-3-seats)के।

आम आदमी पार्टी के यह तीन सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए। आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा

1.रमिंदर कौर
2. मोहिनी जीनवाल
3. आमिल मालिक

 

 

BJP के तीन उम्मीदवार जो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य निर्वाचित हुए

1. कमलजीत सहरावत
2. पंकज लूथरा
3. गजेंद्र दराल

दरअसल, दिल्ली नगर निगम (Delhi municipal corporation)की स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों के लिए 24 फरवरी को चुनाव हुए।

चुनाव होने के बाद जब नतीजों की घोषणा होने वाली थी. तब हंगामा हो गया था ,जिसके बाद मेयर ने चुनाव रद्द करने की घोषणा की थी और दोबारा से चुनाव कराने की घोषणा की थी।

बीजेपी पार्षद इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) चले गए और 23 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दोबारा से चुनाव कराना गलत है।

इसके बाद अब आज आखिरकार स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का निर्वाचन घोषित हुआ।

दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी (MCD Standing Committee) की मांग को लेकर असेंबली में बीजेपी(BJP) पार्षदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं हंगामे के कारण 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया।

 

 

MCD-standing-committee-poll-result-out-BJP-AAP-gets-3-3-seats

Riya Sharma