मोदी मंत्रीमंडल : OBC के 24 नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने का मास्टर चुनावी प्लान

मोदी  मंत्रिमंडल विस्तार आज यानी बुधवार शाम 7 जुलाई को शाम 6 बजे होगा.

विकास दुबे एनकाउंटर के बाद मोदी का बयान आया.. अब कोई विकास की कोई बात नहीं करेगा  क्योंकि विकास का एनकाउंटर हो गया है...

 modi cabinet vistar updates

नईं दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के बारें में सोच ही लिया ,

और सोचे भी क्यूँ नहीं लगातार सहयोगी पार्टियों का दबाव , वही कई सारे नेता जो दूसरी अन्य पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए उनका दबाव l

व सबसे अहम आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव l 

अब इस वजह से जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है उन राज्यों के नेताओं को नए कैबिनेट में जगह ज्यादा मिलेगी l 

आज यानी 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी कार्यकाल के कैबिनेट का विस्तार को शाम 6 बजे होगा।

कयास लगाये जा रहे है कि इस बार कैबिनेट में रिकॉर्ड नंबर में अनुसूचित जाति के नेताओं को शामिल किया जाएगा।

 मंगलवार को कैबिनेट में फेरबदल के विस्तार की तमाम अटकलों पर विराम लग गया l 

 खबर आई है कि मोदी  मंत्रिमंडल विस्तार आज यानी बुधवार शाम 7 जुलाई शाम 6 बजे होगा।  modi cabinet vistar updates

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि नए कैबिनेट में शोषित, पीड़ित, वंचित और आदिवासी वर्ग के लोगों को तरजीह दी जाएगी।

विश्सूवसनीय सूत्रों ने यह भी बताया कि काउंसिल में अनुसूचित जाति के नेताओं को रिकॉर्ड नंबर में शामिल किया जाएगा।

माना जा रहा है कि करीब अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 24 नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

इनको मिल सकती है नए मंत्जरिमंडल में जगह

  • सर्बानंद सोनोवाल,
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • पशुपति कुमार पारस
  • सुशील मोदी
  • अनुप्रिया पटेल
  • जामयांग त्सेरिंग नामग्याल
  • नारायण राणे
  • चित्रादुर्ग MP नारायणसामी
  • नीतीश प्रामाणिक

वहीं बिहार में BJP की सहयोगी JDU कम से कम दो कैबिनेट बर्थ और एक राज्य मंत्री की मांग कर रही है।

JDU से आर सी पी सिंह, लल्लन सिंह को जगह मिल सकती है l 

इस बीच मंत्रिमंडल फेरबदल के पहले मोदी सरकार ने देश के कई राज्यों के राज्यपालों को भी बदल दिया l 

 modi cabinet vistar updates

थावरचंद गहलोत को कैबिनेट मंत्रीपद से हटाकर कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया है।

वही हरिबाबू कम्बापति को मिजोरम तो मंगूभाई पटेल को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है।

 श्रीधरन पिल्लई को गोवा का गवर्नर बनाया गया है। सत्यदेव नारायण आर्य त्रिपुरा का गवर्नर,

बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है और राजेंद्र विश्वनाथ को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया दिया गया है।

अब सबकी नजर मोदी मंत्रिमंडल पर रहेगी l कई नेता जो मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले है वे दिल्ली पहुँच चुकें है l

साथ ही कई सारे नेताओं व सहयोगी पार्टियों के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है l 

Priyanka Jain: