Modi-government-make-loss-of-rs-40000-crore-in-rafale-deal-with-france-rahulgandhi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के कारण फ्रांस(France)के साथ राफेल लड़ाकू विमान(rafale-deal)के सौदे में देश को 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ (Modi-government-make-loss-of-rs-40000-crore-in-rafale-deal-with-france-rahulgandhi)है।
राहुल ने एक ट्वीट में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान जब लड़ाकू विमान नहीं खरीदे गए तो इस समय ‘हमारी कीमत’ और ‘आपकी कीमत’ के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।
राहुल ने ट्वीट में कहा, “संप्रग ने राफेल के साथ प्रति विमान 526 करोड़ रुपये में तय किए थे। लेकिन मोदीजी ने प्रति विमान 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इससे 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ।”
Modi-government-make-loss-of-rs-40000-crore-in-rafale-deal-with-france-rahulgandhi
–आईएएनएस