breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Breaking:केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार,’उद्धव ठाकरे को थप्पड़’…टिप्पणी की थी

इतना ही नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी राणे की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया है। ऐसे में नाशिक पुलिस के विशेष दस्ते ने रत्नागिरी जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया।

Narayan Rane-Union minister arrested

मुंबई:केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackery)के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की (‘Slap Uddhav’ Remark)थी। 

नारायण राणे (Narayan Rane) ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी,जोकि कोर्ट ने खारिज कर दी।

अब नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया(Narayan Rane-Union minister arrested) है।

इससे महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है।

मुंबई में 15 अगस्त से चलेंगी मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेनें,लेकिन जरुरी होगी ये शर्त

हिरासत में लिए जाने के पश्चात रत्नागिरी कोर्ट(Ratnagiri court) में अब राणे की पेशी हो सकती है। इसलिए कोर्ट के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।

नारायण राणे को हिरासत(Narayan Rane-Union minister arrested)में लिए जाने के बाद अब मेडिकल टेस्ट के ले जाया जाएगा।

इतना ही नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay highcourt)ने भी राणे की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया है।

ऐसे में नाशिक पुलिस के विशेष दस्ते ने रत्नागिरी जाकर उन्हें हिरासत में ले(Narayan Rane-Union minister arrested) लिया।

इससे पहले शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ नाशिक, पुणे और महाड़ में तीन एफआईआर दर्ज कराई थीं।

इस बयान के बाद शिवसेना(ShivSena) और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बीच भी तनाव बढ़ गया है।

वहीं चिपलून स्थित राणे के आवास के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान दोनों ओर खूब पथराव हुए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

नाशिक पुलिस आयुक्त दीपक पांड ने उपायुक्त संजय बरकुंड को राणे को गिरफ्तार करने और उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए एक टीम बनाने को कहा था।

कोरोना का नया कहर : महाराष्ट्र में एक दिन में आये 8,000 से ज्यादा नए केस

आदेश में पांडे ने कहा, ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए, मैंने डीसीपी स्तर के अधिकारी संजय बरकुंड को एक टीम गठित करने और गिरफ्तार करने के बाद राणे को कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा है।’

नाशिक में साइबर पुलिस ने शिवसेना के स्थानीय इकाई प्रमुख की शिकायत पर राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 505(2), 153(b)(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके बाद पुलिस आयुक्त ने केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे और इसके लिए टीम गठित की थी।

पुणे युवा सेना की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महाड़ में भी शिवसेना कार्यकर्ता की शिकायत पर FIR दर्ज हई है।

 

जानें क्या था मामला-Narayan Rane-Union minister arrested

बीते सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ पहुंचे राणे ने सीएम ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी.

उन्होंने कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता का वर्ष नहीं पता। वो अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के वर्षों की गिनती पूछने के लिए पीछे झुक गए।

अगर मैं वहां होता, तो उन्हें थप्पड़ मारता।’

 बीजेपी(BJP) नेता ने दावा किया है कि ठाकरे अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता का वर्ष भूल गए थे।

राणे के बयान के बाद शिवसेना ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पार्टी ने मुंबई समेत कई जगहों पर पोस्टर लगा दिए हैं, जिनमें राणे को ‘कोंबडी चोर’ यानी मुर्गी चोर बताया गया है।

खास बात यह है कि शिवसेना(ShivSena) के सदस्य रह चुके राणे तकरीब 5 दशक पहले चेंबूर में पोल्ट्री शॉप चलाते थे।

 

Narayan Rane-Union minister arrested

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button