NationalUnityDay- Sardar-Vallabhbhai-Patel 145th birth anniversary
नई दिल्ली:भारत रत्न और देश में लौह पुरुष के नाम से लोकप्रिय सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, शनिवार 31 अक्टूबर को 145वीं जयंती (Sardar-Vallabhbhai-Patel 145thjayanti) है।
आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस (NationalUnityDay) के रूप में मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उन्हें पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (StatueOfUnity)’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
#WATCH PM Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, at the Statue of Unity in Kevadia, Gujarat pic.twitter.com/2Fi5KRPr3a
— ANI (@ANI) October 31, 2020
NationalUnityDay- Sardar-Vallabhbhai-Patel 145th birth anniversary
पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में हिस्सा लिया।
हेलिकॉप्टर से सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabhbhai-Patel) की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर आसमान से फूल बरसाए गए।
एकता दिवस के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरदार पटेल(Sardar Patel) ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और रियासतों के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
NationalUnityDay- Sardar-Vallabhbhai-Patel 145th birth anniversary
आज सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Floral tribute showered from sky on #StatueOfUnity on 145th birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel at #Kevadia #NationalUnityDay #EktaDiwas pic.twitter.com/0JrwwGXNQu
— DD News (@DDNewslive) October 31, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्प अर्पित करके *श्रद्धांजलि देने के बाद केवाड़िया में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में भी हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर है। आज उनकी दो दिवसीय यात्रा का अंतिम दिन है।
सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे और वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे।
Gujarat: 'Rashtriya Ekta Diwas' parade to mark the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, underway at Kevadia pic.twitter.com/3CvHR5fzr8
— ANI (@ANI) October 31, 2020
करीब सुबह 11 बजे पीएम मोदी सिविल सेवा प्रोबेशनर्स (Civil Services Probationers) को संबोधित करेंगे।
सुबह 11.45 बजे पीएम मोदी केवडिया में वॉटर एरोड्रोम का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री केवडिया से साबरमती के बीच सी-प्लेन सर्विस की भी शुरुआत करेंगे।
Inaugurated various development works in Kevadia, including facilities for jetty and boating. A great view of the ‘Statue of Unity’ is among the biggest attractions of a boat ride here. pic.twitter.com/Nmqm2Oqegi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2020
दोपहर 1 बजे पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पर वाटर एरोड्रोम का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी साबरमती से केवडिया के लिए सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत भी करेंगे।
Kevadia: Prime Minister Narendra Modi witnesses 'Rashtriya Ekta Diwas' parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel#Gujarat pic.twitter.com/8BJRrLrE8Z
— ANI (@ANI) October 31, 2020
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश का पहला सी-प्लेन उड़ान भरेगा। पीएम मोदी भी इस सी प्लेन में सफर करेंगे।
केवडिया से अहमदाबाद और अहमदाबाद से केवडिया के बीच में सी प्लेन को चलाया जाएगा।
वहीं, देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम। वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति कोविन्द ने आज सुबह नई दिल्ली के पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/nsGPw50cmQ
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2020
NationalUnityDay- Sardar-Vallabhbhai-Patel 145th birth anniversary
(इनपुट एजेंसी से भी)