Nitin Gadkari की तबीयत फिर बिगड़ी, अभी हालात सामान्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को फिर तबीयत ख़राब हो गयी l

Nitin Gadkari की तबीयत फिर बिगड़ी, अभी हालात सामान्य, politics news updates

nitin gadkari ki tabiyat fir bigadi jane sabhi health updates

पश्चिम बंगाल/नयी दिल्ली(समयधारा) :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को फिर तबीयत ख़राब हो गयी l

वह इस समय पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर थे,जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।

कार्यक्रम के मंच से नीचे उतरते वक्त उनकी हालत बिगड़ गई। उनके इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए डॉक्टर लाए गए।

नितिन गडकरी सिलीगुड़ी (Siliguri) के शिव मंदिर से सेवक की छावनी तक लंबी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

यह कार्यक्रम दार्जिलिंग जंक्शन (Darjeeling Junction) के पास दागापुर मैदान में आयोजित किया गया था।

केंद्रीय मंत्री मंच पर बीमार महसूस कर रहे थे। इसलिए कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया। इसके बाद वह ग्रीन रूम में आराम करने चले गए,

लेकिन ग्रीन रूम में बैठे-बैठे उन्हें और ज्यादा बेचैनी महसूस होने लगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का ब्लड शुगर लेवल कम हो गया है।

डॉक्टर की सलाह के अनुसार सेलाइन लगाना शुरू कर दिया गया है। ग्रीन रूम में मंत्री का प्राथमिक उपचार किया गया।

उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बना कर सिलीगुड़ी से एक डॉक्टर को लाया गया। उन्होंने नितिन गडकरी का इलाज शुरू किया।

nitin gadkari ki tabiyat fir bigadi jane sabhi health updates

बाद में दार्जिलिंग से BJP सांसद राजू बिस्टा गडकरी को लेकर कार से अपने घर के लिए रवाना हुए।

केंद्रीय मंत्री के इलाज की व्यवस्था उनके माटीगाड़ा स्थित आवास पर की जाएगी।

उनके साथ डॉक्टर भी हैं। सिलीगुड़ी में समारोह के बाद उन्हें डालखोला जाना था।

सूत्रों के मुताबिक, ये इवेंट अब कैंसिल हो सकता है।वह सिलीगुड़ी से दिल्ली लौट सकते हैं।

दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने 17 नवंबर को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 1,206 करोड़ रुपए के तीन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।

मंत्री की राय थी कि उत्तर बंगाल में बुनियादी ढांचा विकास (infrastructure development) क्षेत्र के पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) को बढ़ावा देने के लिए अहम है।

न्यूज एजेंसी PTI ने गडकरी के हवाले से बताया, “इन परियोजनाओं के लिए काम दिसंबर में शुरू होगा।

इस क्षेत्र को 5.12 किलोमीटर लंबी छह लेन की सड़क, 3.6 किलोमीटर की चार लेन की सड़क और 3.7 km की एलिवेटेड सड़क मिलेगी।”

(इनपुट एजेंसी से भी)

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।