राजनीति

कश्मीर से धारा 370 हटा विकास का दंभ भरने वाली भाजपा घाटी में LS चुनाव क्यों नहीं लड़ रही:उमर अब्दुल्ला

Jammu-Kashmir से अनुच्छेद 370 निरस्त करके भी BJP ने लोकसभा में क्यों नहीं उतारे अपने उम्मीदवार

Share

श्रीनगर:Omar-Abdullah-ques-Why-BJP-not-field-its-candidates-in-Lok-Sabha-from-JK- देश में इस समय लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Elections 2024)का पर्व जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi)अपनी प्रत्येक रैली और भाषण में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने(Abrogating-Article-370-from-Jammu-Kashmir)को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताते है

और उसके निरस्त होने के बाद घाटी में विकास के दावे करते है,जिनपर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल खड़े किए(Omar-Abdullah-ques-Why-BJP-not-field-its-candidates-in-Lok-Sabha-from-JK)है,चूंकि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कश्मीर घाटी से अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित तमाम विपक्ष भी पीएम मोदी(PM Modi)से पूछ रहा है कि अगर जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)से अनुच्छेद 370 हटाकर आपने इतना ही विकास कर दिया है तो फिर जम्मू-कश्मीर से भाजपा क्यों भाग गई।

उसने तीनों लोकसभा सीटों पर कश्मीर में अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा क्यों नहीं किया।

उमर अब्दुल्ला,नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस

अब जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच ही है।

कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है लेकिन भाजपा(BJP)ने यहां से अपना कोई उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया।

इसी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला(Omar Abdullah)ने भाजपा से पूछा है कि आर्टिकल 370 निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)में विकास का दावा करने वाली भाजपा ने आखिर कश्मीर घाटी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना कोई भी उम्मीदार खड़ा क्यों नहीं किया(Omar-Abdullah-ques-Why-BJP-not-field-its-candidates-in-Lok-Sabha-even-after- abrogating-Article-370-from-JK)है।

 

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने कश्मीर की तीन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

श्रीनगर से पार्टी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी के समर्थन में बटवारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “हम देखेंगे कि कश्मीर में (विधानसभा चुनाव में) भाजपा(BJP)को कितने वोट मिलते हैं।

अगर उसने इतनी बड़ी सेवा की तो उसने कश्मीर में एक भी उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा किया?”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष से एक टीवी साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi)की उन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था कि उन्होंने अनुच्छेद 370(Article 370)को हटाकर जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान लागू किया।

अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने घाटी की तीन सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे क्योंकि “वह जानती है कि वह कहां खड़ी है”।

इससे पहले अपने संबोधन के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ऐसे प्रतिनिधियों को देखा है जो संसद में गए और चुप रहे।

उन्होंने 2014 में दोनों दलों के चुनाव बाद गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने (पीडीपी ने) भाजपा(BJP)के खिलाफ वोट मांगे और बाद में उसके साथ गठबंधन कर लिया।”

अब्दुल्ला ने कहा कि लोग ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं जो संसद में उनका प्रतिनिधित्व करे और उनके अधिकारों के बारे में बात करे।

पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो हमारी गरिमा के बारे में बात करे और वह प्रतिनिधि आगा रुहुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस हैं।”

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी ने “हमारी पहचान और हमारे भूमि अधिकार छीन लिए”।

उन्होंने कहा, “उसने कॉलेज, विश्वविद्यालय या स्कूल नहीं खोले। दरअसल, इसने शराब की दुकानें खोलीं। वह युवाओं को नशे की लत में धकेल रही है।”

 

 

 

 

 

 

Omar-Abdullah-ques-Why-BJP-not-field-its-candidates-in-Lok-Sabha-from-JK

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap