Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election
नई दिल्ली:26 विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में साझा बैठक के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा नित एनडीए के सामने अपने नए मार्चे को उतार दिया है।
विपक्षी दलों(Opposition-Parties)के अपने नए मोर्चे का नाम रखा है ‘INDIA‘ यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायन्स।
अब लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता की लड़ाई INDIA बनाम NDA होने जा रही(Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA)है। विपक्षी दलों ने इस नाम पर मुहर लगा दी है।
बीते दो दिनों से बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एकजुट हुए और न्यूनतम साझा प्रोग्राम तैयार करने पर चर्चा हुई। इस दौरान विपक्षी दलों ने भी सत्तारूढ़ भाजपा(BJP)पर जमकर हमला बोला।
विपक्ष ने कहा कि बेंगलुरु में बैठक का उद्देश्य देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए हो रही 26 विपक्षी दलों की बैठक में मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।
विपक्षी मोर्चे की टैगलाइन होगी UNITED WE STAND… नए मोर्चे की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है।
विपक्षी दलों की बैठक(Opposition Unity)के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है।
पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई (Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election)है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है।
पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में साझा सचिवालय बनाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने कहा, ” यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई(Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election)है।
उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।”
वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं। क्या एनडीए, INDIA (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है?
क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है…भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी।”
अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई है, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है।
आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुई हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए(Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election) हैं।
उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है, लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं।
लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।
विपक्ष की कई पार्टियों के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को यहां औपचारिक बैठक आरंभ हो गई कि जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बनने वाले गठबंधन की रूपरेखा और साझा कार्यक्रम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हो रही(Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election) है।
इससे पहले विपक्षी नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को रात्रिभोज के मौके पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी।
इसके जरिये यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार(Sharad Pawar)और कुछ अन्य नेता भी मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में शामिल हुए जो पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे।
Opposition-Parties-form-new-Front-name-INDIA-against-NDA-for-2024-Lok-Sabha-Election
(इनपुट एनडीटीवी खबर से)