राजनीति

आज PM Modi का 71वां जन्मदिन,BJP बना रही खास,संस्कृति मंत्रालय करेगा उपहारों की ई-नीलामी

पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष तौर पर1हफ्ते का कार्यक्रम चलेगा जिसमें जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय उन्हें मिले उपहारों और स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी की करेगा।

Share

PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos

नई दिल्ली:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन(PM-Modi-71st-birthday-today)है।उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ है।

नरेंद्र मोदी(Narendra-Modi)का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर मोदी है।नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी(BJP)ने पूरी कमर कस ली(BJP-special-arrangements) है।

सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी को न केवल भाजपा कार्यकर्ता,मंत्रिगण बल्कि विपक्षी नेता भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे (Happy Birthday PM Modi)रहे है।

आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र वाारणसी से लेकर उत्तर प्रदेश में विशेष तैयारियां की गई है।

PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos

जहां एक ओर काशी में 17 सितंबर, शुक्रवार को मोदी के जन्मदिवस(Modi birthday)पर ‘आपको हमारी उमर लग जाय’ संकल्प के अंतर्गत घर-घर में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे,

तो वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से 71-71 किलो लड्डू भेजे जाएंगे, जिन्हें जनता के बीच बांटा जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्‍मद‍िन(PM-Narendra-Modi’s Birthday) पर वाराणसी के भारत माता मंदिर में भी बीजेपी की ओर से 71,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।

पार्टी 17 सितंबर से अगले 21 दिनों तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 71 कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।

PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos

बीजेपी की ओर से 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक लगातार अलग-अलग जगहों पर सेवा समर्पण अभियान चलाया जाएगा।

वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय विधायक मंत्री और नेता भी शिरकत करेंगे। अभियान की शुरुआत में अस्सी घाट पर मां गंगा को 71 मीटर की लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी।

पीएम मोदी का जन्मदिन खास बनाने में जुटा सरकारी अमला

PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos

पीएम मोदी के जन्मदिन(PM-Modi-Birthday Special)को खास बनाने के लिए सरकारी मशीनरी भी पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को सफल बनाने के लिए आयुष्मान सप्ताह मनाने का निर्णय किया है।

अब तक जिले में 2.83 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष तौर पर1हफ्ते का कार्यक्रम चलेगा जिसमें जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय(ministry-of-culture-to-organise-e-auction-of-gifts-mementos)उन्हें मिले उपहारों और स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी की करेगा।

गुरुवार को ही मंत्रालय ने इस बाबत एक आधिकारिक दिया है।

पीएम को मिले करीब 1300 तोहफों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति,

चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र आदि(PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos) शामिल हैं।

इन उपहारों की सूची में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की ओर से हाल ही में पीएम को दिया हुआ जैवलिन भी है।

मंत्रालय ने इसका बेस प्राइज करीब 75 लाख रुपये रखा है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये रकम करोड़ों में पहुंच सकती है।

इसके अतिरिक्त पैरालंपिक विजेता अवनी लखेरा की पहनी हुई टीशर्ट की कीमत 15 लाख रुपये रखी गई है वहीं सुमित अंतिल के जैवलिन की कीमत एक करोड़ तक रखी गई है।

PM-Modi-71st-birthday-today-BJP-special-arrangements-e-auction-of-gifts-mementos

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।