PM Modi से राहुल गांधी ने क्यों कहा-इस कठिन समय में मेरा प्यार-समर्थन आपके साथ,जानें वजह

यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विपक्षी नेता होने पर भी राहुल गांधी के पीएम मोदी के लिए लिखे गए भावनात्मक शब्दों को लेकर लोग राहुल गांधी के उच्च संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे।

राहुल गांधी का पीएम मोदी को भावनात्मक ट्वीट

PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised-Rahul-Gandhi-emotional-tweet-for-Modis- mother

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)की मां हीराबेन(Heeraben)की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई,जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट करवाया(PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised)गया।

पीएम मोदी(PM Modi)भी अपनी मां को देखने खुद अस्पताल पहुंचें। फिलहाल हीराबेन की तबीयत स्थिर है।

ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi)ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी को सांत्वना देते हुए एक बेहद भावनात्मक ट्वीट किया(PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised-Rahul-Gandhi-emotional-tweet-for-Modis-mother)है।

उन्होंने लिखा कि ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’

यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विपक्षी नेता होने पर भी राहुल गांधी के पीएम मोदी के लिए लिखे गए भावनात्मक शब्दों को लेकर लोग राहुल गांधी के उच्च संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे।

नीचे देखें राहुल गांधी का ट्वीट जो उन्होंने पीएम मोदी की मां के अस्वस्थ होने पर उन्हें सांत्वाना देते हुए लिखा(PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised-Rahul-Gandhi-emotional-tweet-for-Modis- mother-speedy-recovery)है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी हमेशा से पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, सोनिया गांधी,राहुल गांधी और समूचे गांधी परिवार पर राजनैतिक के साथ-साथ व्यक्तिगत हमले करते रहे है।

ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को जब पीएम मोदी की मां हीराबेन की गंभीर स्थिति का पता चला तो उन्होंने राजनैतिक वैमनस्यता को दरकिनार करके इंसानियत को सर्वोपरि(PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised-Rahul-Gandhi-emotional-tweet-for-Modis- mother)रखा।

जो आज की नफरत भरी राजनीति में बड़ी बात है। राहुल गांधी की पीएम मोदी के प्रति उनकी दुख की घड़ी में शिष्टता और सदाचार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

वहीं दूसरी ओर, पीएम मोदी स्वंय मां की बीमारी की खबर मिलते ही अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर मां को देखने पहुंच गए है।

डॉक्टर्स की ओर से भी पीएम मोदी की मां का हेल्थ अपडेट जारी किया गया(PM-Modis-mother-Heeraben-health update)है और कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की हालत स्थिर है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन 99 साल की हैं। प्रधानमंत्री जून में हीरा बेन के 99वें जन्मदिन पर उनसे मिलने गए थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘मां’ नामक एक भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था।

प्रधानमंत्री अक्सर अपनी मां के साथ अपने भावनात्मक संबंधों के बारे में बात करते हैं और अपने निजी पलों को कैमरा में कैद भी करवाते है।

हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Elections 2022) के प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने गए थे।

प्रधानमंत्री के हीरा बेन मोदी के साथ बात करने और चाय पीने का दृश्य, तब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था।

 

 

 

 

 

 

 

PM-Modis-mother-Heeraben-hospitalised-Rahul-Gandhi-emotional-tweet-for-Modis- mother

Radha Kashyap: