राजनीति

Breaking: PM Modi की मां हीराबेन का 100 वर्ष की आयु में निधन,मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने अपनी मां के निधन पर एक भावपूर्ण ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित(PM Modi tributes mother)की। हाल ही में हीराबेन के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स ने कहा था कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है।लेकिन अब आज तड़के खबर आई की हीराबेन ने अपने जीवन की अंतिम सांस ले ली(Heeraben-Modi-passes-away)है।

Share

PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-passes-away-at-age-of-100

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)की मां हीराबेन मोदी का आज तड़के 3:30 बजे शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-passes-away-at-age-of-100)है।

पीएम मोदी(PM Modi)ने अपनी मां के निधन पर एक भावपूर्ण ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित(PM Modi tributes mother)की।

पीएम मोदी की मां का निधन

हाल ही में हीराबेन के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स ने कहा था कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

लेकिन अब आज तड़के खबर आई की हीराबेन ने अपने जीवन की अंतिम सांस ले ली(Heeraben-Modi-passes-away)है।

मोदी ने लिखा कि “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है”

PM Modi अपनी मां के निधन पर दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे है। 

आपको बता दें कि हीराबेन का स्वास्थ्य  बिगड़ने के कारण उन्हें मंगलवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

आपको बता दें आज प्रधानमंत्री का कोलकाता में कार्यक्रम था। अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है।

 

पीएम मोदी, अक्सर अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते थे। वह मां की तबीयत खराब होने पर उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी प्रधानमंत्री  अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गए थे.

हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना में घायल होने के एक दिन बाद आई है।

पीएम मोदी की मां के अस्पताल में भर्ती होने पर विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी मोदी को सांत्वना भरा ट्वटी किया था और कहा था कि वह उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते है।

सभी राजनैतिक हस्तियों ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि 100 वर्ष की हीराबेन का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को ही गुजरात सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीरा बेन भर्ती(PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-passes-away-at-age-of-100)थीं।

सूत्रों के मुताबिक- उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं।

प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते थे और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।

 

 

 

 

 

PM-Modis-mother-Heeraben-Modi-passes-away-at-age-of-100

Radha Kashyap