pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
वाराणसी/उत्तर प्रदेश (समयधारा) : देश के PM नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर रहे है।
भारतीय वायुसेना के विमान से पीएम नरेंद्र मोदी करीब 10.45am पर वाराणसी पहुंचे।
बाबतपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की।
पीएम मोदी ने आज भाषण शूरू करने से पहले भारत माता की जय, हर हर महादेव” का उद्घोष किया और भोजपूरी में बोले…
Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?
“लंबे समय बाद,आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ,काशी के सभी लोगन के प्रणाम,
हम समस्त लोग के दुख हरे वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत हई”
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा की सफाई सरकार का मकसद है,
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
इस कार्य में सरकार अपनी जिम्मेदारी को हमेशा निभाती रहेगी। इसके साथ ही कहा कि
अब शहर के प्रत्येक हिस्से से गंगा आरती को देखा जा सकेगा। इसके लिए शहर भर में स्क्रीन लगाई जा रही है।
Thoughts : इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं, कि उसे “जानवर” कहो तो
काशी पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बनता जा रहा है।
आज काशी में भी उन बीमारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनके इलाज के लिए पहले दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यूपी एक ऐसा राज्य है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करता है।
यह एक ऐसा राज्य है जो सबसे अधिक टीकाकरण कर रहा है। यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से लड़ाई लड़ी वो काबिले तारीफ है।
उल्लेखनीय है कि पहले उनका स्वागत वाराणसी हवाई अड्डे पर किया गया।
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
वही उनसे पहले बीएचयू में पीएम मोदी के सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
काशी के विकास में जिस तरह से पीएम रुचि ले रहे हैं वो ना सिर्फ काशी का विकास है बल्कि संपूर्ण पूर्वांचल के विकास को एक नई दिशा मिल रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे काशी ने देश दुनिया मे जो पहचान बनाई है,ये नई काशी विकास की नई काशी का मॉडल बन चुकी है।
प्रधानमंत्री जी का विजन,नेतृत्व काशी को नई ऊंचाइयों को छू रहा है,विगत 16 महीनों में देश कोरोना महामारी की चपेट में है,
लेकिन इस दौर मे जो नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रधानमंत्री जी का देश को मिल रहा है वो अद्भुत है
काशी के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी सतत प्रयासरत थे,
उनके मार्गदर्शन में आज काशी को 1500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को देने के लिए प्रदेश वासियों की ओर से धन्यवाद देता हूँ,
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
काशी में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा,पेयजल, आदि की योजनाओं का लोकार्पण आज उनके करकमलों से सम्पन्न होने जा रहा है,
अपनी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं के बावजूद अपना समय अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लिए निकाला ,
इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ,
बीएचयू में पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक स्वागत किया,
और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक-एक कर कई प्रोजेक्ट्स को जनता को समर्पित किया।
पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए बीएचयू पहुंचे जहां वो कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच जाएंगे।
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
इससे पहले,
इस दौरान वो वाराणसी को कई सौगात देंगे।
PM रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, गोदोलिया मल्टीलेवल पार्किंग और गंगा में शुरू होने वाली क्रूज सेवा समेत
करीब 1 हजार 583 करोड़ की योजनाओं का तोहफा वाराणसी को देंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी कुछ नई योजनाओं की बुनियाद भी रखेंगे। पीएम मोदी BHU भी जाएंगे
जहां वो चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
पीएम सुबह 11 बजे वाराणसी के BHU पहुंचेंगे और वहां योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद
दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि 8 सालों में पीएम का यह 27वां वाराणसी दौरा होगा। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में करीब 5 से 6 घंटे बिताएंगे।
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
बनारस आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने ट्वीट करते हुए कहा कि वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर के उद्घाटन को लेकर मुझे खुशी हो रही है।
जापान की सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक केंद्र बनारस को सम्मेलनों के लिए आकर्षक स्थल बना देगा। इससे यहां ज्यादा पर्यटक और कारोबारी आएंगे।
पीएम मोदी आज सुबह 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू आईआईटी के राजपूताना ग्राउंड में पहुंचेंगे।
इसके बाद जनसभा को संबोधित कर वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इनमें स्मार्ट सिटी, पेयजल, स्वास्थ्य, सीवरेज, पर्यटन, और ट्रैफिक संबंधित 142 कार्य शामिल हैं।
pm narendra modi’s varanasi visit live updates in hindi
प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीति के लिहाज से भी बेहद खास है।
पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने परोक्ष तौर पर होने वाले
दो चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बंपर जीत हासिल की।
इसके बाद प्रधानमंत्री बनारस को सौगातों की झड़ी लगाने जा रहे हैं।