Poorvanchal Expressway kal modi yogi to aaj akhilesh yadav ka jalwa
उत्तर प्रदेश (समयधारा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : अखिलेश करेंगे आज एक्सप्रेस वे पर शक्ति प्रदर्शन l
कल मोदी-योगी तो आज अखिलेश यादव दिखायेंगे अपना जलवा l
कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भव्य समोरह में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था l
जिसपर विपक्षी पार्टी सपा ने काफी बवाल मचाया था l वह कह रही है की यह उनका प्रोजेक्ट था जिसे बीजेपी अपने नाम से भुना रही है l
वह कल ही इस एक्सप्रेस वे पर विजय रथ यात्रा करना चाहते थेl पर प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दीl
पर आज वह रथ यात्रा के लिए तैयार है, अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इस पर सियासत को सुलगा दिया है l
उन्होंने कहा “तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा
“फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’
Poorvanchal Expressway kal modi yogi to aaj akhilesh yadav ka jalwa
आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। “
इससे पहेल,
जैस-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीति भी जोर पकड़ रही है l
चुनावों से पहले राज्य सरकार उत्तरप्रदेश वासियों के लिए तोहफों की भरमार लेकर आई है l
जिसके चलते उत्तर प्रदेश को कई सारे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने वाली है।
आज यानी 16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इस एक्सप्रेस वे को सपा अपना काम बता रही है l
UP में सिर्फ कांग्रेस ही लड़ रही है – प्रियंका गांधी
तो वही बीजेपी इसे मोदी-योगी के विकास का मॉडल बता रही है l 36 महीने बनकर तैयार इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास मोदी जी के हाथों हुआ था l
वही अखिलेश यादव ने इस समाजवादी एक्सप्रेस वे के नाम से प्रोजेक्ट की नींव रखने की बात कहीl
Poorvanchal Expressway kal modi yogi to aaj akhilesh yadav ka jalwa
पर इन सब के बीच उम्मीद है कि 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ पूर्वांचल की तरक्की का सफर शुरू हो जाएगा।
यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी यूपी आ रहे हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ एक एयर शो भी होगा और लड़ाकू विमानों को भी इस एक्सप्रेस वे पर उतारा जाएगा।
क्योंकि इस एक्सप्रेस वे को इस तरीके से बनाया गया है कि यहां आम यातायात के अलावा जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं।
Poorvanchal Expressway kal modi yogi to aaj akhilesh yadav ka jalwa
इसके उद्घाटन से दो दिन पहले वायु सेना के सी 130 हरक्यूलिस विमान को लैंड भी कराया जा चुका है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर में इस विमान से एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे।
इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के विमानों का वहां एयर शो होगा। फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे।
एक्सप्रेस वे नौ जिलों से गुजरेगा और राज्य की राजधानी लखनऊ को मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी सहित पूर्वी जिलों से प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा।
एक्सप्रेस वे के दोनों ओर आठ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे जिससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।
pm narendra modi will inaugurate Poorvanchal Expressway
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों से जुड़ने से पूर्वांचल के शहरों के उत्पादों को बाजार मिल सकेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
इस एक्सप्रेस वे के आने के बाद लखनऊ और गाजीपुर के बीच यात्रा में लगने वाला समय 6 घंटे से कम होकर साढ़े 3 घंटे हो जाएगा।
ये एक 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा जिसे बाद में बढ़ाकर आठ लेन किया जा सकता है।
फिलहाल इस एक्सप्रेस वे को चुनावी चश्मे से देखा जा रहा है लेकिन पूर्वांचल के लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार था।