राजनीति

तमाम अटकलों पर लगा विराम, प्रशांत किशोर नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल, खुद बताई यह वजह

मैंने कांग्रेस की एम्पोर्वार्ड एक्शन ग्रुप (Empowered Action Group) का हिसा बनाने और पार्टी में शामिल होने के उदार ऑफर को अस्वीकार कर दिया.

Share

prashant kishor declines congress offer to join empowered group

नयी दिल्ली (समयधारा) : प्रशांत किशोर और कांग्रेस की बीच पिछले कई दिनों से बातचीत का दौर जारी था l 

ऐसे में उनके पार्टी में शामिल होने की ख़बरों पर भी अफवाहों का बाजार काफी गर्म था l 

इस बीच खुद प्रशांत किशोर ने इस पर से पर्दा हटातें हुए कहा की :

मैंने कांग्रेस की एम्पोर्वार्ड एक्शन ग्रुप (Empowered Action Group) का हिसा बनाने और पार्टी में शामिल होने के उदार ऑफर को अस्वीकार कर दिया l 

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा की मेरी यह विनम्र राय है कि पार्टी को बड़े सुधारों के जरिये गहरी जड़ जमा चुकी

संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए मुझसे ज्यादा लीडरशिप और सामूहिक इक्छाशक्ति की जरुरत है l 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर एक एम्पोर्वार्ड एक्शन ग्रुप (Empowered Action Group) बनाने की 25 अप्रैल को घोषणा की थी l

सोनिया गाँधी पिछले कई दिनों से पार्टी के वरिष्ठ और प्रशांत किशोर से कई दौर की बातचीत की l

जिसके बाद एम्पोर्वार्ड एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की l कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि

सोनिया गाँधी ने प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन और चर्चा के बाद एम्पोर्वार्ड एक्शन ग्रुप (Empowered Action Group) बनाने का निर्णय लिया था,

और प्रशांत किशोर को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया था l prashant kishor declines congress offer to join empowered group

पर उन्होंने मना कर दिया l हम उनके द्वारा दिए गए सुझावों और विचारों की सराहना करते है l

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर को एक सफल चुनावी रणनीतिकार के बारें में जाना जाता हैl

उन्होंने मोदी से लेकर ममता केजरीवाल सहित कई पार्टीयों के लिए चुनावी रणनीति बनायीं है और वह उसमे सफल भी रहें l

कांग्रेस पार्टी ने 5 राज्यों में चुनावी हार के बाद प्रशांत किशोर से चर्चा की थी l पिछले कई दिनों से उनकी और सोनिया गाँधी के बीच चर्चा हुई l

कहाँ तो यह भी जा रहा था की वह पार्टी में शामिल होंगे पर हुआ कुछ भी नहीं l

Radha Kashyap