punjab vidhansabha chunav 2021 navjot singh sidhu tweet
पंजाब (समयधारा) : अभी पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले साल है, पर सत्ताधारी कांग्रेस में बगावत की आवाज अभी से उठने लगी है l
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की अनबन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही l
सिद्धू ने आज एक ट्वीट कर एक बार फिर पंजाब की राजनीति को सुलगा दिया l
उन्होंने ट्वीट कर कहा जब सिस्टम ने खुद को बदलने से इंकार किया तो मैंने सिस्टम को ही ठुकरा दिया l
उनका ट्वीट इस प्रकार है :
“17 साल- लोकसभा, राज्यसभा, विधायक, मंत्री… बस एक मकसद, पंजाब को चलाने वाली व्यवस्था को बदलने और लोगों की सत्ता वापस लोगों को देने का। लेकिन जब सिस्टम ने सुधार के हर प्रयास को ना कहा, तो मैंने सिस्टम को खारिज कर दिया, हालांकि मुझे कैबिनेट बर्थ की पेशकश होती रही ! “
punjab vidhansabha chunav 2021 navjot singh sidhu tweet
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है l पर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा l
मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच काफी मनमुटाव है,
punjab vidhansabha chunav 2021 navjot singh sidhu tweet
और समय-समय पर इस वजह से पंजाब की सियासत में उफान उठता रहता है l
इस तूफ़ान को शांत करने के लिए कांग्रेस ने एक समिति गठित की है जो कैप्टन और सिद्धू गुट के बीच दूरियां को खत्म करने में लगी हुई है l
इस समिति ने पंजाब के सभी विधायकों, सांसदों, नेताओं को तलब कर इन दोनों के बीच की लड़ाई को कम करने का काम किया l
पर सिद्धू के इस ट्वीट ने एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में तूफ़ान खडा कर दिया है l
वही उन्होंने इस ट्वीट से यह भी जता दिया कि उन्हें हल्के में न लिया जाए l अब देखना है की कांग्रेस की यह लड़ाई आगे कहाँ तक जाती है l
पंजाब में लम्बे समय से नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बनने की चाह रखे हुए है l
पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ है l