Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made
नई दिल्ली:संसद के बजट सत्र(Budget session) में राष्ट्रपति के अभिभाषण(president’s-address)पर बुधवार को कांग्रेस(Congress)की ओर से राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष का पक्ष रखा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में दो प्रकार के भारत बन गए है। एक अमीरों का और दूसरा गरीबों(Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made-one-for-rich-and-one-for-poor) का।
भारत सिर्फ एक राष्ट्र नहीं बल्कि राज्यों का संघ है।यह सरकार राज्यों की आवाज,न्यायतंत्र और संस्थानों की आवाज दबा रही है।
सरकारी की नीतियों से 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है।आज का युवा सरकारी नौकरी के लिए देश के हर राज्य में तरस रहा है और सरकार अपने 4-5 पूंजीपति दोस्तों को पैसा गरीबों से छिन्न कर दे रही है।
इस पर भाजपा सांसद संसद में शोरशराबा करने लगे। लेकिन फिर कांग्रेस सांसदों ने उन्हें चुप कराने के लिए स्पीकर को बोला।
इस दौरान विपक्ष की ओर से राहुल गांधी(Rahul Gandhi)राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि उन्होंने सभी तरह की बातें की लेकिन बेरोजगारी का जिक्र एक बार भी नहीं किया।
Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made
-जबकि यूपी हो या बिहार सभी जगह आज युवा बेरोजगारी से मर रहा है।सरकार ने असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया।सबसे पहले नोटबंदी करके उन्हें बर्बाद किया गया।
-फिर गलत जीएसटी(GST)लगाकर ताबूत में कील ठोकी गई और उसके बाद कोरोनाकाल में उनके हाथों में पैसा न देकर बची-कुची कसर पूरी की गई।
-देश के 10 अमीरों के पास 40 फीसदी धन गरीबों का है।
–यूपीए(UPA) के राज में हमने 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर किए थे लेकिन इस सरकार के राज में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आ गए है।
–2021में 3 करोड़ लोगों ने रोजगार खोया। 84 फीसदी लोगों की आमदनी घट गई।
Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made
-यही हाल रहा तो मेक इन इंडिया नहीं होने वाला। मेक इन इंडिया बनाने के लिए छोटे और लघु उद्दोगों की मदद करनी होगी। उन्हें ऊपर उठाना होगा और वहीं से देश के युवा को रोजगार मिलेगा। पूंजीपतियों के हाथ में और पूंजी देने से नहीं।
-आज का युवा सिर्फ रोजगार(Employment) मांग रहा है।यह स्थिति काफी खतरनाक है। अमीर और गरीब की खाई इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि इसे पाटना बहुत मुश्किल हो जाएगा अगर सरकार ने समय रहते कदम न उठाएं।
-आप मेरा अनादर कर सकते है मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस देश के लोगों का अनादर मत कीजिए।हर राज्य का अपना इतिहास और संस्कृति है। उसे खत्म मत कीजिए।
-भाजपा सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 60 साल कांग्रेस ने क्या किया। इस पर बोलिए। तब राहुल गांधी ने कहा बेफ्रिक रहिए। मैं इसपर भी बात करुंगा।
Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made
-आज के संस्थान आवाज दबाने के टूल बन गए है।उन्होंने कहा कि पेगासस से कई लोगों की जासूसी हुई।प्रधानमंत्री इजरायल गए और सभी राज्यों,संस्थानों की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीद लाएं।सबकी निगरानी हो रही है।
पेगासस पर बोलते ही भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा शुरु कर दिया और कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
-अब हिंदुस्तान में एक शहंशाह है। जो राज्यों की आवाजें दबा रहा है।यह सरकार किसी की नहीं सुनती।
-सरकार के फ्रेमवर्क में किसान के लिए जगह नहीं। आपकी राजनीति ने देश में नफरत पैदा की है।भारत को किसी लाठी से नहीं हांका जा सकता।असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया।
-राहुल गांधी ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि इस सरकार ने समस्याओं की शुरुआत की है। मेरी समझ में आरएसएस और बीजेपी दोनों इस देश की बुनियाद को कमजोर कर रहे है।
Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made
-धर्मों में अलगाव पैदा कर रहे है।लोगों में भेदभाव कर रहे है ताकि देश कमजोर होता जाएं। आप भ्रमित हो।
–चीन के पास बहुत स्पष्ट विजन है कि उसे क्या करना है। चीन के पास भारत के खिलाफ एक प्लान है जो मैं स्पष्टतौर पर देख सकता हूं।सरकार की नीतियों से चीन और पाकिस्तान साथ हो गए है।
-चीन कुछ करेगा और आप जिम्मेदार होंगे।चीन की हरकतों को हल्के में न लें। यह बहुत गंभीर बात है।हम सब राष्ट्रवादी है।
-हमारा देश आज खतरे में है। देश में खतरा अंदर और सीमा दोनों पर है। सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। देश का नागरिक होने के नाते में मैं फ्रिकमंद हूं।
Rahul-Gandhi-in-LS-on-president’s-address-Income-of-84%-people-decreased-two-India-made