कांग्रेस की दो टूक- सचिन पायलट हरियाणा में BJP की मेजबानी छोड़कर घर वापस लौटे

ऐसे में पायलट 'वापस घर' आये और खुलकर बात करें। सुरजेवाला ने पीसी में कहा, 'बीजेपी का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर गया है...

Rajasthan political crisis: Congress open door for Sachin Pilot

जयपुर:राजस्थान में कांग्रेस के राजनीतिक संकट (Rajasthan political crisis) पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बरसने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर नरमी का रुख अख्तियार करते हुए उन्हें घर वापस लौटने के लिए कहा (Congress open door for Sachin Pilot) है

लेकिन साथ ही पहले हरियाणा में खट्टर के कथित होटल जिसमें सचिन पायलट ठहरे हुए है, उसे छोड़ने का फरमान भी सुनाया है।

 गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjerwala) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कहा बीजेपी ने राजस्थान (Rajasthan BJP) में हथियार डाल दिए हैं।

Rajasthan political crisis: Congress open door for Sachin Pilot

उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश नाकाम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके साथियों से कहा था कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं।

ऐसे में पायलट ‘वापस घर’ आये और खुलकर बात करें। सुरजेवाला ने पीसी में कहा, ‘बीजेपी का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर गया है।

बीजेपी अपनी साज़िश में नाकाम रही। प्रथम दृष्टि से यह साफ़ है कि बीजेपी ने अपने हथियार डाल दिया है।’

सुरजेवाला ने पूरे मामले में सचिन पायलट के रुख का ज़िक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने सचिन और उनके साथियों से कहा कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे बार-बार वापस आने को कहा। हमने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनकी बात सुनने के लिए खुले दिल से तैयार है।

हमने उनसे कहा कि बैठक में आएं और अपनी बात रखें। बहुमत साबित करें और अपना अधिकार लें।’

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस ने कम उम्र से ही उनका साथ दिया। सोनिया गांधी ने सचिन पायलट को शुरू से प्रोत्साहित किया।

बीते पांच दिनों में भी सोनिया और राहुल गांधी ने सारे दरवाज़े खोलकर कहा कि आप वापस आ जाइए।’

सुरजेवाला ने पायलट पर उनके समर्थन में उतरे विधायकों को लेकर तंज कसते हुए कहा, ‘हमने कहा कि आपको कांग्रेस से प्यार है तो जहां जिस होटल में आप हैं वहां कहिए कि आप कांग्रेस से प्यार करते हैं. हमने पांच दिन के इंतज़ार के बाद कल कार्रवाई की।

मीडिया के माध्यम से कहा कि वो बीजेपी में नहीं जाना चाहते। तो मैं कहता हूं कि आप हरियाणा की खट्टर सरकार के चंगुल से बाहर आइए। आईटीसी ग्रांड और लेमन ट्री से बाहर निकलिये।सबको हरियाणा पुलिस के चंगुल से छुड़वाइए।’

गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस का रुख सचिन पायलट को लेकर नरम पड़ा है। दरअसल, पायलट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा की ऐसी बातें बस पार्टी हाई कमान की नज़र में उनकी छवि खराब करने के लिए की जा रही है।

इसके बाद पार्टी ने साफ किया है कि वह पायलट को पार्टी में बनाए रखने को इच्छुक है, लेकिन गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उन्हें सीएम बनाने की मांग पूरी नहीं करेगी।

 

Rajasthan political crisis: Congress open door for Sachin Pilot

Radha Kashyap: