राजनीति

राजस्थान के स्पीकर ने पायलट कैंप के खिलाफ SC में दाखिल याचिका वापस ली

Share

Rajasthan speaker withdraws petition filed in SC

नई दिल्ली: राजस्थान का सियासी ड्रामाथमने का नाम ही नहीं ले रहा। राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी ने सोमवार, 27जुलाई को सचिन पायलट कैंप (Sachin Pilot Camp) के बागी विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (SC) में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

राजस्थान स्पीकर (Rajasthan speaker) के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया  कि वह अपनी याचिका वापस लेना चाहते है,चूंकि हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है और उनकी याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है।

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है।

कपिल सिब्बल के याचिका वापस लेने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नो प्रॉबल्म कहा और मात्र 3 मिनट की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में यह केस बंद हुआ।

कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कहा कि हम याचिका वापस ले रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम इस मुद्दे को नहीं उठा सकते।

सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में जारी रख सकते हैं।

सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 32 पेज का आदेश जारी किया है। हम उस पर कानूनी तौर पर विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार से ही यह अंदेशा जताया जा रहा था कि अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्पीकर अपनी ओर से दायर याचिका वापस ले सकते है।

 

 

Rajasthan speaker withdraws petition filed in SC

 

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।