राज्यसभा 250वां सत्र : मोदी ने पवार पटनायक की तारीफ के पुल बांधें

rajya-sabha-250th-session-modi-bridges-the-praises-of-ncp-biju-janta-dal
नई दिल्ली, (समयधारा) : आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है।
आज पहले ही दिन शिवसेना ने सदन से वाकआउट किया l आज से लोकसभा और राज्यसभा में काम शुरू हो रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज राज्यसभा का 250वां सत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर उच्च सदन को संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन के शुरूआत के साथ ही पीएम ने सदन के सांसदों को बधाई दी।
मोदी ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वो इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधाननिर्माताओं ने जो व्यवस्था दी है,
वो कितनी उपयुक्त है। निचला सदन जमीन से जुड़ा हुआ है, वहीं उच्च सदन ऊपर है, दूर की देख सकता है।
पीएम ने कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक क्षण देखे हैं। यहां विचार की यात्रा हुई है।
यह सत्र भारत के विकास की निशानी है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए गौरव का क्षण है।
पीएम ने डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि वो राज्यसभा के जरिए संसद में आए।
उन्होंने कहा कि देश में ऐसा लंबा वक्त था, जब विपक्ष जैसा कुछ नहीं था, विरोधभाव बहुत ज्यादा नहीं था,
लेकिन उस वक्त भी इस सदन में बैठे लोगों ने निरंकुशता नहीं फैलने दी।
पीएम ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस सदन के जरिए उन्हें लोगों को सुनने,
समझने और नई चीजें सीखने का मौका मिला है।
rajya-sabha-250th-session-modi-bridges-the-praises-of-ncp-biju-janta-dal
पीएम ने कहा कि जब भी देश के सुधार की बात आई है, राज्यसभा मौके पर आगे रहा है। यही सदन देश की दिशा तय करता है।
उन्होंनॆ तीन तलाक बिल को याद करते हुए कहा कि इसी सदन की मैच्योरिटी की वजह से महिला सशक्तिकरण का यह बिल पास हुआ है।
उन्होंने GST बिल के पास होने और धारा 370 को हटाने की बात भी सदन को याद दिलाई।
पीएम मोदी ने शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी और नवीन पटनायक की बीजू जनता दल की तारीफ भी की।
उन्होंने कहा कि यही दोनों पार्टियां हैं, जिन्होंने कभी संसदीय नियमों को नहीं तोड़ा है।
यहीं दोनों पार्टियां हैं, जो कभी वेल (पीठाधिकारी की सीट के पास की जगह) कभी नहीं गए,
लेकिन फिर भी अपना मुद्दा पूरे प्रभाव के साथ उठाया है। मेरी पार्टी सहित दूसरी पार्टियां भी उनसे सीख सकती हैं।
पीएम मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने इस सत्र में जरूरी बहसों और काम होने की आशा जताई।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह सत्र देश को और आगे ले जाएगा। पीएम ने कहा कि इस सत्र में बेझिझक, बेबाक बहस होनी चाहिए।
rajya-sabha-250th-session-modi-bridges-the-praises-of-ncp-biju-janta-dal