breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भयानक एक्सीडेंट,स्कूल बस-कार की टक्कर में बच्चों सहित 6 की मौत,देखें Video

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे(Delhi-Meerut-Expressway)पर हुए इस भीषण रोड एक्सीडेंट का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा(Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video)है,जिसमें साफ दिख रहा है कि बस ड्राइवर रॉन्ग लेन में चला रहा था,जिसके चलते स्कूल बस और तेजी से आती एक कार के बीच टक्कर हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video

नई दिल्ली:मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक रोड एक्सीडेंट(#roadaccident)की खबर लेकर आई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस(School Bus)और कार(Car)के बीच भयानक टक्कर हुई है,जिसमें 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई(Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died)है।

इस दर्दनाक भीषण एक्सीडेंट में कार के पर्रखच्चे उड़ गए(#caraccident) और शव कार में ही बुरी तरह फंस गए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे(Delhi-Meerut-Expressway)पर हुए इस भीषण रोड एक्सीडेंट का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा(Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video)है,जिसमें साफ दिख रहा है कि बस ड्राइवर रॉन्ग लेन में चला रहा था,जिसके चलते स्कूल बस और तेजी से आती एक कार के बीच टक्कर हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना का वीडियो देखकर यूजर्स खासे भड़के हुए है और ट्रैफिक पुलिस सहित बस ड्राइवर को कोस रहे है। हैशटैग #Busaccident, #DelhiMeerutExpressway, #RoadAccident के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बस-कार दुर्घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच जारी है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गनीमत यह थी कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था लेकिन इस रोड एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार में मेरठ का रहने वाला एक परिवार था,जिसके छह सदस्यों की मौत हो गई(Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video)है।

कार में कुल आठ लोग थे,जिनमें चार बच्चे भी थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए इस रोड एक्सीडेंट में दो लोग बच गए है और बाकी छह की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई है। बचे लोगों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।

Odisha Coromandel Express train accident:बालासोर रेल दुर्घटना की CBI जांच की मांग,रेल सेवा बहाल

 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए रोड एक्सीडेंट का वीडियो:Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video

 

यह हादसा NH 9 की लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली  लेन में हुआ है। पुलिस और DME की टीम रेस्क्यू करने में लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के राहुल विहार के सामने हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई। मिली जानकारी के मुताबिक,कार के गेट को कटर से काटकर एक शव को बाहर निकालना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे दुर्घटना पर एडिशनल डीसीपी का बयान

इस हादसे पर एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा, ‘सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस और टीयूवी कार के बीच टक्कर हुई है।

बस वाला दिल्ली गया था और वहां से सीएनजी(CNG)भरवाकर गलत साइड से आ रहा था। टीयूवी में बैठे लोग मेरठ से आ रहे थे और उन्हें गुड़गांव जाना था।

अब कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य,उल्लंघन पर जुर्माना,साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी का एलान

आमने-सामने हुई टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई(Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video)है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज किया जा रहा है।

बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। इस मामले में पूरी गलती बस के ड्राइवर की थी, जो दिल्ली से सीएनजी भरवाकर रॉन्ग साइड आ रहा था।’

कुशवाहा ने बताया, ‘कार में कुल 8 लोग थे। जिसमें 2 बच्चे, 2 पुरुष और 2 महिलाएं भी थीं। बाकी लोग भी परिवार के ही थे। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। बस बाल भारती स्कूल नोएडा की थी। मामले की जांच जारी है।’

 

साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा-सिर,गर्दन,छाती में चोट,आज अंतिम संस्कार संपन्न

 

 

Delhi-Meerut-Expressway-road-accident-car-bus-clashed-6-died-watch-video

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button