अमेठी में स्मृति ईरानी ने लस्सीवाले से पूछा’कभी कोई गांधी परिवार से आया’,तो मिला ये जवाब-Video

यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है,इसमें स्मृति ईरानी(Smriti Irani) लस्सीवाले दुकानदार से सवाल पूछ रही है और वीडियो बना रही है।स्मृति ईरानी का इस दुकान का वीडियो(Smriti Irani Viral Video)सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

smriti-irani with lassiwala-in-Amethi-video-goes-viral

स्मृति ईरानी लस्सीवाले के साथ वीडियो वायरल

Smriti-irani-with-lassiwala-in-Amethi-video-goes-viral

नई दिल्ली:स्मृति ईरानी गांधी(Smriti-irani) परिवार की परंपरागत सीठ अमेठी(Amethi) से सांसद है। वह दो दिन के दौरे पर अमेठी गई हुई थी और यहां के लोगों से मिलकर उन्होंने बातचीत की।

इसी दौरान जब स्मृति ईरानी अमेठी के लोकप्रिय लस्सीवाले की दुकान पर पहुंची, तो उन्होंने लस्सीवाले का एक वीडियो बनाया।

लेकिन उसी समय वहां के लोग स्मृति ईरानी का भी वीडियो बना(Smriti-irani-with-lassiwala-in-Amethi-video-goes-viral)रहे थे।

यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है,इसमें स्मृति ईरानी(Smriti Irani) लस्सीवाले दुकानदार से सवाल पूछ रही है और वीडियो बना रही है।

स्मृति ईरानी का इस दुकान का वीडियो(Smriti Irani Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्मृति ईरानी वीडियो बनाते हुए(Smriti-irani-with-lassiwala-in-Amethi-video-goes-viral)अमेठी के मशहूर लस्सीवाले दुकानदार से वीडियो बनाते हुए बात कर रही है और पूछ रही है कि ” कभी कोई गांधी परिवार से लस्सी पीने आया था?

इस पर दुकान के मालिक ने तपाक से जवाब दिया, ‘हां, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भी कई लोग आए हैं…’

इस जवाब से स्मृति ईरानी का मुंह देखने लायक था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि अमेठी के लोगों की भीड़ भी है।

इसे भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी शेयर किया है।

दरअसल अपने अमेठी दौरे के दौरान स्मृति ईरानी(Smriti Irani)अमेठी की मशहूर शरफी लाल लस्सी कॉर्नर पर गई थीं।

वहीं उन्होंने वीडियो बनाते हुए लस्सीवाले से बात करते हुए वीडियो बनाया और किसी ने उनकी इस बातचीत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Smriti-irani-with-lassiwala-in-Amethi-video-goes-viral
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l